अदायगी के मामले में क्या अपने दादा के नक्शेकदम पर चल पाएंगे सनी देओल के बेटे राजवीर: Rajveer Deol Debut
Rajveer Deol Debut News

Rajveer Deol Debut: सपनों की नगरी मुंबई में जब धर्मेंद्र ने कदम रखा था तो उनके पास टैलेंट और विश्वास था कि वो इस शहर में अपना एक नाम कमा लेंगे। वो ऐसा कर पाए और अपने दौर के माने हुए एक्टर्स में उनकी गिनती होती है। उम्र के इस पड़ाव पर भी वो खुद को सक्रिय रखे हुए हैं। फिलहाल की बात करें तो रॉकी और रानी में आलिया और रणवीर के इतर उनके शबाना आजमी के साथ किसिंग के चर्चे कुछ कम नहीं है। इसे लेकर सनी देओल का बयान भी आया है कि पापा अेकेले ऐसे स्टार हैं जो इस सीन को कर सकते हैं।

सिर्फ किसिंग तक सीमित नहीं

धर्मेंद को आप इस फिल्म में सिर्फ किसिंग तक सीमित नहीं रख सकते। हालांकि डायलॉग डिलीवरी फिल्म में उनकी कम है क्योंकि उन्होंने एक बीमार इंसान की भूमिका निभाई है। लेकिन एक्सप्रेशन के जरिए उन्होंने साबित कर दिया कि सीनियर होने के मायने क्या होते हैं। आने वाले समय में देखना यह है कि उनके अभिनय के स्तर तक क्या उनके पोते राजवीर छू पाते हैं।

आपको बता दें कि सनी देओल के बेटे राजवीर और पूनम ढिल्लो की बेटी पलोमा के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। इसे देखने से अंदाजा लगता है कि राजवीर अपने पिता और दादा के नक्शेकदम पर चलने को तैयार हैं। वहीं पुलोमा ट्रेलर में बहुत प्यारी लग रही हैं। उनकी आंखों को देखकर आपको पूनम की याद आने वाली है। यह फिल्म राजश्री प्रोडक्शन की है।

YouTube video


तीनों के लिए खास

इस फिल्म की बात करें तो यह दोनों स्टार किड्स की डेब्यू फिल्म है। वहीं सूरज बड़जात्या के बेटे अविनाश भी डायरेक्टर के तौर पर पहली बार नजर आएंगे। हालांकि साल 2015 में आई फिल्म प्रेम रतन धन पायो और ऊंचाई में एसोसि्एट डायरेक्टर की भूमिका निभा चुके हैं। ऐसे देखा जाए तो यह फिल्म अपने आप में इन तीनों की वजह से खास है। देखना यह है कि यह तीनों क्या अपने पेरेंट्स की तरह अपने जीवन में सफल हो पाते हैं। आपको बता दें कि पूनम ढिल्लो और सनी देओल ने 1984 में सोहिनी महिवाल में साथ काम किया था। 39 साल बाद उनके बच्चे अब रुपहले पर्दे पर साथ होंगे।