Summary: नेपाल हिंसा के बीच प्राजक्ता कोली ने कैंसिल की नेपाल ट्रिप
नेपाल में Gen Z प्रोटेस्ट और हिंसा के कारण प्राजक्ता कोली ने अपनी नेपाल ट्रिप कैंसिल कर दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दुख जताते हुए कहा कि ऐसे हालात में जश्न मनाना सही नहीं है।
Prajakta Koli Cancelled Nepal Trip: नेपाल में इन दोनों Gen Z प्रोटेस्ट को लेकर माहौल काफी गर्म बना हुआ है। यह भी कहा जा सकता है कि एक तरह का राजनीतिक और सामाजिक संकट छाया हुआ है। वहां माहौल ऐसा है कि कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहा है। इसी को देखते हुए फेमस यूट्यूब और एक्टर प्राजक्ता कोली ने अपनी ट्रिप कैंसिल कर दी है।
प्राजक्ता ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बारे में जानकारी दी है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने नेपाल में हो रही हिंसा पर दुख भी जताया है। सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट काफी वायरल हो रही है। आपको बता दें कि नेपाल से एक्ट्रेस का बेहद ही खास कनेक्शन है। अपनी ट्रिप पर जाने के लिए वह काफी एक्साइटेड थीं लेकिन हालातों को देखते हुए उन्होंने न जाने का फैसला लिया है।
प्राजक्ता ने कैंसिल किया टूर

नेपाल के अशांत माहौल में प्राजक्ता को परेशान कर दिया है। उन्होंने अपनी ट्रक को कैंसिल करते हुए हिंसा से परिवारों का समर्थन किया है। इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि “नेपाल में जो भी हुआ उसने मेरा दिल तोड़ दिया है। ऐसे माहौल में किसी भी तरह का सेलिब्रेशन सही नहीं होगा। जिन परिवारों में अपनों को खोया है मेरा दिल उनके लिए बैठ जा रहा है। मैं नेपाल आकर आप सब से मिलना चाहती थी लेकिन अभी सही समय नहीं है। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही आप लोगों से मिलूंगी।
एक्ट्रेस का नेपाल से कनेक्शन
प्राजक्ता की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। फैंस उनके फैसले की सराहना करते और उन्हें सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं। बता दें की एक्ट्रेस के पति वृषांक खनाल नेपाल से हैं। साल 2025 की फरवरी में शादी के बंधन में बंधे इस कपल ने नेपाली और मराठी दोनों रीति-रिवाज से शादी की थी। वृषांक नेपाल से है और प्राजक्ता महाराष्ट्र की हैं। दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अब शादी कर चुके हैं।
नेपाल में हुई हिंसा
नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बैन करने का फैसला लिया है। जिसकी वजह से यहां Gen Z प्रोटेस्ट हुआ। बड़ी संख्या में युवा सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे और आंदोलन किया। यह आंदोलन हिंसा में तब्दील हो गया और 20 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि आंदोलन को देखते हुए सरकार ने अपना फैसला वापस लिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाए गए बैन को हटा दिया। आंदोलन में भड़के हिंसा में कई मंत्रियों के घर आग के हवाले कर दिए गए हैं। यहां के पूर्व प्रधानमंत्री खनल की पत्नी कि आगजनी से मौत भी हो गई है। पूरे नेपाल में इस वक्त कर्फ्यू लगा हुआ है।
प्राजक्ता का वर्क फ्रंट
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें फिल्म जुग जुग जियो और मिसमैच्ड जैसी वेब सीरीज में काम करते हुए देखा गया है। यूट्यूब पर उनका Mostlysane नाम का उनका यूट्यूब चैनल है जिसने उन्हें लोगों के बीच पहचान दिलाई। 2023 में उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल के साथ सगाई की और फरवरी 2025 में दोनों ने शादी की। इनकी शादी की तस्वीर वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे।
