Prajakta Koli and Vrishank Wedding: सुपरहिट यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली, जिन्हें मोस्टली सेन के नाम से जाना जाता है, ने अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर वृषांक खनल के साथ एक खूबसूरत और इंटिमेट सेरेमनी में शादी कर ली है। यह कपल पिछले 11 सालों से साथ में है, जिनकी शादी में महाराष्ट्रियन और नेपाली रीति रिवाज का खास ध्यान रखा गया। प्राजक्ता कोली और वृषांक खनाल ने 25 फरवरी को शादी की लेकिन इससे पहले उनकी प्री वेडिंग समारोह भी हुए, जिनमें दोनों ने डिज़ाइनर कपड़ों में सबका मन मोह लिया। आइए नजर डालते हैं प्राजक्ता कोली और वृषांक खनल की शादी से जुड़े पांच खूबसूरत पलों पर।
मेहंदी समारोह
अपनी मेहंदी के अवसर पर प्राजक्ता ने रेड कलर का ट्रेडिशनल सूट पहना था और वृषांक ने व्हाइट कलर का कुर्ता पायजामा। इस मौके पर प्राजक्ता ने अपने दोनों हाथ और पैरों में खूबसूरत मेहंदी लगवाई। दोनों के करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ने गाने पर खूब डांस भी किया।
एक अन्य लुक
प्राजक्ता और वृषांक का एक और प्री वेडिंग समारोह हुआ, जिसके लिए दोनों ने फिर से अनीता डोंगरे को चुना था। प्राजक्ता ने डार्क ग्रीन कलर का लहंगा पहना था, जिससे दुपट्टा गायब था। प्राजक्ता ने इस लहंगे के साथ चोकर और मैचिंग इयररिंग्स पहनी थी। आधे बंधे बालों में सुंदर क्लिप भी लगाया था। वृषांक ने लाइट बेज कलर का कुर्ता पायजामा और ऊपर से बंडी पहनी थी।
हल्दी समारोह
इनकी शादी का एक अहम हिस्सा पारंपरिक हल्दी समारोह रहा, जिसमें प्राजक्ता और वृषांक की खुशी देखने लायक थी। प्राजक्ता और वृषांक दोनों ने मैच करते हुए पेस्टल ड्रेस पहने थे। प्राजक्ता कोली ने शरारा सेट पहना था, जो आइवरी कलर में था। इस पर गोल्डन वर्क किए गए थे और कुर्ती की स्लीव्स नूडल्स स्ट्रैप में थी। प्राजक्ता कोली ने इसके साथ फ्रेंच चोटी बनाई थी और खूबसूरत इयररिंग से अपने कान और बाल दोनों को डेकोरेट किया था। मिनिमल गोल्डन जूलरी और हाथ पर गुलाब के साथ रजनीगंधा फूलों की माला उनके लुक को एन्हैन्स कर रही थी। वहीं वृषांक ने भी आइवरी कलर का कुर्ता पायजामा पहना था।
संगीत की रात
प्राजक्ता और वृषांक के संगीत की रात बॉलीवुड स्टाइल सेलिब्रेशन से कम नहीं थी, जिसमें परिवार के सदस्यों और दोस्तों ने दूल्हा और दुल्हन के लिए स्पेशल डांस किया। इस मौके पर प्राजक्ता ने रेड कलर की सिल्क साड़ी पहनी थी और साथ में ट्रेडिशनल जूलरी भी। उनके लुक में मराठी नथ और मराठी स्टाइल की बिंदी का खास योगदान रहा। बालों में गजरा लगाए और हाथ में हरी रंग की चूड़ियां पहने प्राजक्ता बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। वृषांक ने ब्लैक कलर का गला बंद सूट पहना था जिस पर गोल्डन बटन्स लगे हुए थे।
शादी का दिन
25 फरवरी को प्राजक्ता और वृषांक ने खूबसूरत हरियाली भरे बैकग्राउंड में एक दूसरे को अपना बना लिया। प्राजक्ता ने अनीता डोंगरे लेबल से लहंगा पहना था जिस पर खूबसूरत पाम ट्री मोटिव्स बने हुए थे। वहीं वृषांक ने प्रकृति से प्रेरित शेरवानी पहनी थी, यह भी अनीता डोंगरे लेबल से थी। शादी का पूरा डेकोर मिनिमल लेकिन एलिगेंट था जिसमें प्रकृति से जुड़े एलिमेंट्स की खूब भरमार थी। शादी महाराष्ट्रियन और नेपाली की रीति रिवाजों पर आधारित थीं, जिसमें दोनों संस्कृति को खूबसूरती से मिलाया गया था।
