actress Prajakta Koli has been featured in the TIME100 Creators List 2025. She becomes the first India-born digital creator to make it to TIME Magazine’s inaugural list of the world’s 100 most influential content creators.

Summary: प्राजक्ता कोली बनीं ग्लोबल आइकन, TIME100 Creators लिस्ट में मिला स्थान:

भारत की डिजिटल दुनिया के लिए गर्व का पल! यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली का नाम TIME100 Creators लिस्ट 2025 में शामिल हुआ है। टाइम मैगज़ीन की इस पहली ग्लोबल लिस्ट में जगह पाने वाली वह भारत में जन्मी पहली क्रिएटर बनी हैं।

First Indian on TIME 100 Creators: भारत की डिजिटल दुनिया से एक गर्व भरी खबर सामने आई है। यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली को टाइम्स 100 क्रिएटर्स लिस्ट 2025 में शामिल किया गया है। ये पहली बार है जब टाइम मैगज़ीन ने दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली कंटेंट क्रिएटर्स की लिस्ट जारी की है और प्राजक्ता कोली उसमें शामिल होने वाली पहली भारत में जन्मी डिजिटल क्रिएटर बन गई हैं। यह केवल उनके लिए ही नहीं, पूरे भारत के लिए एक गर्व का पल है।

प्राजक्ता कोली ने सोशल मीडिया की दुनिया में “MostlySane” नाम से कदम रखा था। उनके वीडियोज़ आम जिंदगी की छोटी-छोटी बातों पर बेस्ड होते थे मम्मी-पापा की डांट, कॉलेज के किस्से, दोस्तों की बातचीत  जिनसे युवा खुद को जोड़ पाते थे। इस सादगीभरे अंदाज़ ने उन्हें देखते ही देखते देशभर में पॉपुलर बना दिया। धीरे-धीरे उनके कंटेंट में मनोरंजन के साथ-साथ सोसाइटी से जुड़ी बातें भी आने लगीं। यही वजह है कि उनके चाहने वालों की तादाद लगातार बढ़ती गई। आज प्राजक्ता के पास 7 मिलियन से ज्यादा यूट्यूब सब्सक्राइबर और 8 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं।

TIME की इस नई लिस्ट में दुनिया के उन क्रिएटर्स को जगह दी गई है, जिन्होंने न सिर्फ बड़ी ऑडियंस बनाई, बल्कि डिजिटल स्पेस में बदलाव और प्रभाव भी लाया। इस लिस्ट में प्राजक्ता के साथ MrBeast, Khabane Lame, Kai Cenat और Mel Robbins जैसे नाम भी शामिल हैं। इस तरह, प्राजक्ता भारत की डिजिटल क्रिएटर कम्युनिटी की पहली कॉम्पिटीटर बन गई हैं जिन्हें यह पहचान मिली है।

अपने इस उपलब्धि पर प्राजक्ता कोली ने कहा कि, इस लिस्ट में शामिल होना सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि हर उस इंसान के लिए है जो अपने कंटेंट से बदलाव लाना चाहता है। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स आज समाज में जरूरी मुद्दों पर बात करने का सशक्त ज़रिया बन चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कंटेंट सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए नहीं, बल्कि शिक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और सौंदर्य के बदलते पैमानों जैसे गंभीर मुद्दों को उठाने का प्लेटफार्म बन चुका है।

प्राजक्ता का टैलेंट सिर्फ यूट्यूब तक ही नहीं रहा। हाल ही में उन्होंने अपनी पहली किताब ‘Too Good To Be True’ लॉन्च की, जो जल्दी ही बेस्टसेलर बन गई। इसके अलावा, वो वरुण धवन के साथ एक फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने कुछ वेब शोज़ में भी काम किया है, जहां उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया।

प्राजक्ता कोली ने 25 फरवरी 2025 को अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल से शादी कर ली। यह शादी करजत, महाराष्ट्र के ओरलैंडर फार्म्स में एक निजी समारोह में हुई, जिसमें परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए। प्राजक्ता और वृषांक पिछले 11 सालों से रिलेशनशिप में थे।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...