prajakta koli

Prajakta Koli: एक्ट्रेस और यूट्यूब पर प्राजक्ता कोली युवाओं के बीच एक चर्चित चेहरा है और उन्हें अपनी बेहतरीन वीडियो के लिए पहचाना जाता है। यूट्यूब पर उनका मोस्टलीसेन नाम का एक चैनल है जिस पर वह कॉमेडी वीडियो डालती नजर आती हैं। उनके अधिकतर वीडियो डेली रूटीन से रिलेटेड होते हैं, यही वजह है कि लोग इन्हें बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।

वायरल हुआ डांस वीडियो

फिलहाल प्राजक्ता का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो मिथिला पालकर के साथ दम दम गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में मिथिला को अपना लाइफ टाइम डांस पार्टनर बताया है। इस वीडियो में दोनों ही शानदार डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं।

महाराष्ट्र से हैं प्राजक्ता

प्राजक्ता का बचपन महाराष्ट्र के मुंबई में ही गुजरा है और उन्हें बचपन से ही रेडियो सुनने का शौक था और 6 साल की उम्र में वो रेडियो जॉकी बनने के बारे में सोच चुकी थी। जब वो स्कूल में थी तब उन्हें डिबेट कंपटीशन में भाग लेना बहुत अच्छा लगता था। अपनी पूरी पढ़ाई उन्होंने मुंबई से ही पूरी की है।

इंटर्न के तौर पर शुरू हुआ करियर

शुरुआती दौर में प्राजक्ता ने मीडिया में fever 104 एफएम रेडियो स्टेशन में इंटर्न के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। एक साल तक इंटर्नशिप करने के बाद उन्हें अपना पहला शो कॉल सेंटर मिला, जो फ्लॉप हो गया और उन्होंने जॉब छोड़ दी। इसके बाद कोली में यूट्यूब पर अपना एक कॉमेडी चैनल शुरू किया जो बहुत सफल रहा।

इसकी शुरुआत उन्होंने फरवरी 2015 में की थी। उन्होंने ऋतिक रोशन, करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, विक्की कौशल और काजोल जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया है। बॉलीवुड में फिल्म जुगजुग जियो से एक्ट्रेस ने अपना डेब्यू किया है, इस फिल्म में प्राजक्ता अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ नजर आई थी। उन्हें वेब सीरीज मिसमैच्ड में भी देखा जा चुका है।

ऐसे रखती हैं फिटनेस का ख्याल

कोली अपनी फिटनेस का भी बहुत ख्याल रखती हैं। उजले फिटनेस कोच कुणाल राजपूत हमेशा उन्हें अपना वर्कआउट करने के लिए मोटिवेट करते हैं। प्राजक्ता को सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फिटनेस वीडियो शेयर करते हुए देखा जात है। हेडस्टैंड और योगा करती हुई भी नजर आती हैं। एक्ट्रेस इंडोर वर्कआउट के साथ आउटडोर एक्टिविटी के जरिए ही खुद को फिट रखती हैं। वो समय समय पर साइक्लिंग करना नहीं भूलती हैं। इसके जरिए उनकी पूरी बॉडी की प्रॉपर एक्सरसाइज हो जाती है।

बनी पहली यूएनडीपी युवा जलवायु चैंपियन

यूएनडीपी के साथ अपने कोलाब्रेशन के तहत उन्होंने अलग अलग वैश्विक सामाजिक अभियानों के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य, बालिका शिक्षा और महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने का काम किया है। इसी वजह से उन्हें ये उपलब्धि दी गई है। इसके साथ उन्हें लोगों में जागरूकता लाने का काम भी सौंपा गया है।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को किया कवर

प्राजक्ता को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की सालाना बैठक कवर करने के लिए भी चुना गया था। स्विट्जरलैंड के दावोस में इस प्रोग्राम की शुरुआत हुई थी, जिसे दुनिया के 6 यूट्यूबर्स ने कवर किया था।

कर चुकी हैं ये काम

एक्ट्रेस फोर्ब्स इंडिया अंडर 30 लिस्ट में भी अपनी जगह बना चुकी हैं। उन्हें साल 2017 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने का भी मौका मिला था। यूट्यूब चैनल चलाने के साथ वो एक्टिंग में भी एक्टिव हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनको सालन इनकम 16 करोड़ रुपए है।