What is the new RailOne app?
RailOne App Launched

Summary: RailOne ऐप के जरिए टिकट बुकिंग, फूड ऑर्डर और शिकायत दर्ज अब एक ही जगह

इंडियन रेलवे ने RailOne सुपर ऐप लॉन्च किया है, जिससे यात्री अब IRCTC टिकट बुकिंग, ट्रेन स्टेटस और अन्य रेल सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर पा सकेंगे। यह ऑल-इन-वन ऐप यूज़र्स को यात्रा अनुभव को आसान और स्मार्ट बनाने की सुविधा देता है।

RailOne App Launched: दुनिया में भारतीय रेलवे सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है। रोजाना लाखों-करोड़ों लोग रेल से सफर करते हैं। वहीं रेलवे भी समय समय पर अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए कई नई ऐप और सर्विस लॉन्च करती रहती है। अब भारतीय रेलवे से जुड़ी सभी डिजिटल सर्विसेस एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नया सुपर ऐप RailOne लॉन्च किया है। ये पैसेंजर्स के लिए रेलवे सर्विसेस को पहले से कहीं ज्यादा आसान बना देगा। इस ऐप का मकसद पैसेंजर्स को बार-बार अलग-अलग एप्लिकेशन डाउनलोड करने की परेशानी से छुटकारा दिलाना है।

दरअसल, नई ऐप दिल्ली में 1 जुलाई को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम के 40वें स्थापना दिवस समारोह पर आयोजित समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने RailOne ऐप का शुभारंभ किया, यह ऐप सभी रेल यात्री सेवाओं के लिए वन-स्टॉप समाधान है। RailOne एक सुपर ऐप है, जिसे क्रिस ने बनाया है और ये आईआरसीटीसी के साथ इंटीग्रेट है। इस ऐप के जरिए पैसेंजर एक ही जगह से टिकट बुक कर सकते हैं, ट्रेन का लाइव स्टेट्स देख सकते हैं, खाना ऑर्डर कर सकते हैं, प्लेटफॉर्म टिकट ले सकते हैं और जरूरत पड़ने पर शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। इस रेलवे की ऐप में यात्रियों को एक ही जगह पर सभी रेलवे की सुविधाएं मिल जाएंगी।

अब अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं। सभी रेलवे सर्विसेस एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगी। टिकट बुकिंग से लेकर शिकायत दर्ज करने तक हर काम कुछ ही क्लिक में हो जाएगा। m-PIN और सिक्योर लॉगिन सिस्टम से आपकी जानकारी पूरी तरह सेफ रहती है। ऐप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि पैसेंजर आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकें। RailOne ऐप IRCTC ऐप को पूरी तरह से रिप्लेस नहीं करेगा। बल्कि ये एक एक्स्ट्रा ऑप्शन की तरह पेश किया गया है। IRCTC ऐप की सर्विसेस पहले की तरह मिलती रहेंगी। इसके अलावा RailOne सुपर ऐप के जरिए आपको बाकी सर्विसेस भी एक साथ मिलेंगी।

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर खोलें। सर्च बार में RailOne टाइप करें। क्रिस का ऐप सेलेक्ट करें। ऐप को डाउनलोड करें। डाउनलोड करने के बाद ऐप में लॉगइन करने के लिए आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे। आप इस ऐप पर एक नए यूजर की तरह लॉगइन कर सकते हैं। इसके अलावा आप IRCTC अकाउंट को लिंक करके भी इस ऐप पर अपना अकाउंट बना पाएंगे। इसके अलावा इस नए ऐप पर UTS अकाउंट के जरिए भी खुद को रजिस्टर किया जा सकता है।

RailOne सिर्फ टिकट बुकिंग ही नहीं इसमें आगे चलकर मेसेजिंग, सोशल मीडिया, ई-कॉमर्स, पेमेंट गेटवे जैसी सर्विसेस भी जोड़ी जाएंगी। ये ऐप एक डिजिटल इकोसिस्टम की तरह काम करेगा, जो यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस दे सकेगा। RailOne ऐप के जरिए यात्री रिजर्व टिकट, अनरिजर्व या जनरल टिकट, प्लेटफार्म टिकट, मंथली सीजन टिकट जैसे सभी टिकट बुक कर सकते हैं। साथ में पीएनआर भी चेक कर सकते है। यह ऐप ट्रेन के रनिंग स्टेटस को भी बताएगी। इस ऐप के जरिए आप फूड ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं रेलवे की किसी भी तरह की शिकायत भी आप इस ऐप के जरिए ही कर सकते हैं। आप इस ऐप के जरिए रिजर्व टिकट के लिए टीडीआर भी फाइल कर सकते हैं।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...