haal-e-bazaar
haal-e-bazaar

आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें ज्यादा देर खाली पेट रहने से गैस और एसिडिटी हो जाती है तो अब आपकी चिंता ही खत्म। अपने पास मेशा रखिये पराग मिल्क फूड्स की ‘गोवर्धन: कुरकुरी चिक्की’। यह 100 प्रतिशत शुद्ध गोवर्धन घी से बनी है। यह तिल और मूंगफली के दो स्वादों में उपलब्ध है, जो आपके छोटी-छोटी भूख को भगाने के साथ पौष्टिकता भी प्रदान करेगा। 25 ग्राम का यह छोटा सा पैक आसानी से आपके बैग में फिट हो जाएगा।

आपके पसंदीदा आइसक्रीम ब्रांड क्वालिटी वॉल ने हाल ही में गोल्डन स्पून लॉन्च किया है। 80 रुपये की इस मैंगो वेनिला और चॉकलेट वेनिला में मिलेंगे आपको दो अलग-अलग लेवर्स।
यह टू-इन-वन पैक आपको देगा वही देसी आम का अनोखा और रसीला स्वाद, साथ ही आपको मिलेगा वेनिला एसेंसे की महक। वहीं चॉकलेट वेनिला में आपको चॉकलेट और वेनिला का मिला-जुला टेस्ट खाने को मिलेगा। तो इस गर्मी पूरे परिवार के साथ टू-इन-वन फ्रोजन डेजर्ट का मजा लें।

आपका बच्चा, आपका भविष्य है इसलिए उसकी सेहत से समझौता मत कीजिए और उसे दीजिये नेस्ले इंडिया का बिना रिफाइंड चीनी वाला नया सेरेग्रो। इसे खासतौर से 2 से 6 साल की उम्र के
बच्चों के लिए बनाया गया है। सेरेग्रो मल्टीग्रेन अनाज गेहूं, चावल, जई, दूध और फलों के गुणों से
भरपूर है। इसके अतिरिक्त, सेरेग्रो 19 प्रमुख पोषक तत्वों का भी स्रोत है। एक कटोरी सेरेग्रो आपके बच्चे को प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, जिंक, विटामिन ए और विटामिन सी जैसे आवश्यक
पोषक तत्वों का 30 प्रतिशत से अधिक आरडीए प्रदान करती है।

haal-e-bazaar
haal-e-bazaar

अप-लव्ड प्यूरीफाइंग शैम्पू खास तौर पर तैलीय बालों के लिए बनाया गया है, जो एक ताजगी भरा
क्लीन्ज देता है। अपसाइकल्ड एप्पल सीड ऑयल और ऑगे र्निक केल एक्सट्रेक्ट से युक्त
है। इसकी कीमत है 589 रुपये अप-लव्ड एनर्जाइजिंग हैंड क्रीम अपसाइकल किए गए नींबू, ऑगे र्निक गाजर और अदरक के साथ तैयार की गई है। यह हाथों को मुलायम और
कोमल बनाए रखता है।

haal-e-bazaar
haal-e-bazaar

पेप्सिको इंडिया अपने लेज चिप्स के जरिये ‘लेवर्स ऑफ द वर्ल्ड’ को सेलिब्रेट कर रही है। ब्लू, पिंक और ग्रीन कलर की आकर्षक पैकेजिंग में यह लेवर्स हैं। मेडेटेरेनियन पिज्जा, मैक्सिकन साल्सा और कोरियाइन चिली लेवर्स। शुद्ध शाकाहारी लोग भी इसका मजा ले सकते हैं। जब भी कुछ इंटरनेशन क्वीजीन खाने का मन हो और पास में कुछ न हो तो इसे खाकर देखें, उंगलियां चाटते रह
जाएंगे।

हर दूसरे दिन बच्चे आपसे केक बनाने की डिमांड करते हैं तो आप घर ले आइए अडानी विल्मर लिमिटेड का फॉर्च्यून केक प्रीमिक्स। यह तीन वैरिएंट-क्लासिक वेनिला, प्रीमियम वेनिला और
प्रीमियम चॉकलेट में उपलब्ध है जो देगा आपको बेकरी वाला स्वाद। यह एग-फ्री है
इसलिए अगर आप अंडा नहीं खाते हैं तो आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। बस इसे दूध में मिलाएं और बेक करें।

haal-e-bazaar
haal-e-bazaar

नायका महिलाओं की पसंद और जरूरत को देखते हुए लेकर आई है- सनकेयर ब्रांड्स। सुपरगूप के सनस्क्रीन बॉडी मिस्ट, सनस्क्रीन मॉइश्चराइजर, एवरी डे लोशन और सनस्क्रीन एसपीएफ क्रीम एक डेली स्किनकेयर प्रोडक्ट्स हैं। इसका भारत में डेब्यू ओमनी-चैनल होगा- nkyaa.com nykaa luxe और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर उपलब्ध ।

haal-e-bazaar
haal-e-bazaar

फैशन दुनिया में जाना-माना नाम ब्लिसक्लब महिलाओं के लिए लेकर आया है दो सिग्नेचर
कलेक्शन- बेयरबटर और रिबसुप्रीम। यह दोनों ही ट्रैवल वियर हैं। यह देखने में जितने स्टाइलिश हैं, उतने ही आरामदायक भी हैं। इनका फैब्रिक कई उच्च गुणवत्ता वाला है। यह नई रेंज अब blissclub.com पर उपलब्ध है और आने वाले दिनों में चुनिंदा मार्केटह्रश्वलेस पर इसे लॉन्च किया
जाएगा। इसकी कीमत 1,399 रुपये से लेकर 2,599 रुपये तक है।