priyanka and ishita

Priyanka Chahar Choudhary: प्रियंका चाहर चौधरी टेलीविजन इंडस्ट्री का एक चर्चित नाम है और बिग बॉस में आने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई है। शो के पूरे सीजन में उन्हें हर मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए और स्टैंड लेते हुए देखा गया। वो ट्रॉफी भले ही अपने नाम ना कर पाई हों लेकिन उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया है और अब वह जहां जाती हैं उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है।

प्रियंका पिछले कुछ दिनों से लगातार अपने प्रोजेक्ट और लुक्स को लेकर चर्चा में बनी हुई है और बीते दिनों वह तब चर्चा में आई थी जब एक डिजाइनर ने उन पर कपड़े चोरी करने का आरोप लगा दिया था और एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कई सारी बातें कही थी।

प्रियंका पर लगा आरोप

रिया गुप्ता एक फेमस डिज़ाइनर है और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए प्रियंका पर ही आरोप लगाया था कि एक्ट्रेस ने उनकी डिजाइन चुराई है इतना ही नहीं उन्होंने 30 लाख के कपड़े चुराने का आरोप भी प्रियंका पर लगा दिया था। उन्होंने कहा था कि एक्ट्रेस ने उनका स्टाइल कॉपी किया है क्योंकि वह उनकी तरह दिखना चाहती है।

इशिता गुप्ता ने क्या कहा

इशिता ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट करते हुए प्रियंका पर गंभीर आरोप लगाए थे और बताया था कि एक्ट्रेस ने उनके ब्रांड के कपड़े पहने थे। स्टाइलिस्ट और फैशन डिजाइनर का कहना था कि एक्ट्रेस ने उनके एक्सक्लूसिव कलेक्शन को चुराया है।

ishita

अपने पहले ट्वीट में इशिता ने लिखा था कि एक साइकॉटिक पीआर टीम के साथ काम कर रही ऑब्सेस्ड लेडी है, जो दूसरों को परेशान करना बंद नहीं कर सकती है यह टॉक्सिक की डेफिनेशन है। लोगों को इंप्रेस करने के लिए फेक पर्सनैलिटी बना रही है।

इशिता यही नहीं रुकी थी आगे उन्होंने लिखा था कि उसे लगता है कि मेरी तरह कपड़े पहन कर वो मेरी तरह बन जाएगी। हो सकता है 1000 अरब पुनर्जन्म के बाद ऐसा हो जाए, उसने मेरे 30000 पाउंड के कपड़े चुराए हैं लेकिन मैंने कुछ नहीं कहा है।

एक्ट्रेस को कहा ढोंगी

इशिता ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कहा था कि उन्होंने प्रियंका को ब्लॉक कर दिया है और उसके बाद भी अगर वो उन्हें स्टॉक करती हैं तो ये उनकी खुद की प्रॉब्लम हैं इन सब बातों से उन्हें फर्क नहीं पड़ता है।

डिजाइनर ने प्रियंका के बारे में ये भी कहा था कि अगर मुझसे मांग लेती तो मैं खुद ही दे देती लेकिन ऐसे बिना बताए लेकर भाग जाना चोरी ही कहलाता है। साथ ही वो प्रियंका की पीआर टीम पर भड़कती नजर आई थी और उन्होंने ये कहा था कि अगर लड़ाई लड़नी है और सामना करना है तो खुद से करो अपनी ऑब्सेस्ड पीआर टीम का सहारा मत लो। मैं इन सब चक्करों में नहीं पड़ती हूं। उन्होंने कहा कि प्रियंका सोशल मीडिया पर अच्छा बनने का ढोंग करती हैं लेकिन असल जिंदगी में बस वो सबको परेशान करती हैं।

दोनों रह चुके हैं फ्लेटमेट्स

मीडिया रिपोर्ट्स में जो जानकारी दी जा रही है उसके मुताबिक प्रियंका और इशिता एक दूसरे के फैल्टेमेट्स रह चुके हैं। हालांकि, ये बात कितनी सच है ये कह पाना मुश्किल है क्योंकि इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

प्रियंका ने दिया जवाब

इशिता के लगाए गए इन सभी आरोपों पर एक्ट्रेस का उनको पीआर टीम की ओर से किसी भी तरह का रिएक्शन नहीं दिया गया है। लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है जिसे देखने के बाद ये अंदाजा लगाया जा रह है कि उन्होंने बिना किसी का नाम लिए अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का इंडायरेक्ट तरीके से जवाब दिया है।

priyanka chahar choudhary

एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर एक कोट शेयर किया है, जिसमें लिखा है कोई आपको इज्जत देता है तो आप भी उसे रिस्पेक्ट करें, अगर वो आपको रिस्पेक्ट नहीं देता तो आप उसको इज्जत को कम न करें। किसी को भी इतनी इजाजत नहीं देना चाहिए की वो अपने शब्दों के हिसाब से आपके व्यक्तित्व को बदल सके, क्योंकि आप खुद को रिप्रेजेंट करते हैं, ना की किसी और को।

एक्ट्रेस को इस पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इशिता में उनपर जो भी आरोप लगाए हैं वो उनका खंडन कर रहीं हैं और इस बात को किसी भी तरह से तुल नहीं देना चाहती हैं और इशिता की कहीं बातें उनके लिए इंपोर्टेंस नहीं रखती और बेवजह जवाब देकर वो बातों का बतंगड़ नहीं बनाना चाहती हैं।

हालांकि, अब एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर इशिता कैसा रिएक्शन देती हैं और इसके बाद इन दोनों के बीच शुरू हुई ये बात किस मोड़ पर जाकर खत्म होती है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...