राष्ट्रपति के विरोध में हुए प्रदर्शन के कारण माचू पिच्चू करना पड़ा बंद
पेरू की राष्ट्रपति दीना बोलुआर्टे के इस्तीफे की मांग को लेकर यह प्रदर्शन जारी है।
Peru Protests News: पर्यटकों ने सोचा भी नहीं था कि वे जिस खूबसूरत ऐतिहासिक स्थल के नज़ारे का आनंद उठाने जा रहे हैं, वहां वे फंस जाएंगे। पेरू के शीर्ष पर्यटन स्थलों में से एक माचू पिच्चू में सरकार को पर्यटन बंद करना पड़ा है। यहां सरकार विरोधी प्रदर्शनों के कारण यह फैसला लिया गया और इन सबके बीच कई पर्यटक माचू पिच्चू में फंसे हुए हैं।
वास्तव में पेरू की राष्ट्रपति दीना बोलुआर्टे के इस्तीफे की मांग को लेकर यह प्रदर्शन जारी है। 500 साल पुराना यह ऐतिहासिक स्थल समुद्र तल से करीब 8 हजार फीट की ऊंचाई पर उरुबाम्बा गाटी के ऊपर एक पहाड़ पर स्थित है। माचू पिच्चू को 1983 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल किया गया था।
अब इस ऐतिहासिक स्थल को घूमने के लिए टिकट रिफंड भी किया जा सकेगा। विरोध खत्म होने के एक महीने बाद रिफंड के लिए दावा कर सकते हैं। पर्यटन बंद करने का फैसला इस ऐतिहासिक स्थल को बचाने के लिए किया गया है।
