प्रेग्नेंसी में साड़ी को इस तरह कैरी करें
अगर प्रेग्नेंसी में साड़ी पहनना चाहते हैं और ग्रेसफुल लुक चाहते हैं तो उसके लिए इन टिप्स को जरूर अपनाए।
Pregnancy Saree Style: कई प्रेग्नेंट महिलाओं को साड़ी कैरी करने में दिक्कत होती है। वे चाहती तो हैं लेकिन साड़ी सही तरीके से अरेंज नहीं कर पाती हैं और परेशान होती रहती हैं। वहीं उन्हें लगता है कि वह उतनी अच्छी नहीं लग रही हैं। ऐसे में अगर आपको साड़ी पहनने में झिझक भी महसूस होती है क्योंकि आप ग्रेसफुल लुक चाहती हैं और वह मिल नहीं पा रहा है, तो उसके लिए आपके लिए यहाँ कुछ टिप्स लेकर आए हैं जो कि बेहद काम के साबित होंगे।
Pregnancy Saree Style: बंगाली स्टाइल साड़ी

अगर आप प्रेग्नेंट है और बेबी बंप की वजह से किसी पार्टी का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए बंगाली स्टाइल साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगने वाली है। साड़ी का यह स्टाइल आरामदायक है, लेकिन इसे सही तरीके से पहनना जरूरी है। इसमें बहुत अधिक प्लीटिंग शामिल नहीं होती है और इसे एक दिलचस्प रूप देने के लिए सिल्वटो का इस्तेमाल भी किया जाता है। इसमें आपका पल्लू कंधे से नीचे की तरफ आता है और आपके बेबी बंप को छुपाने में मदद भी करता है।
गुजराती स्टाइल साड़ी

गुजराती स्टाइल साड़ी काफी अच्छी और प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए बेहतरीन तरीका हो सकता है। आप अपना बेबी बंप भी छुपा सकते हैं। इसमें आप का पल्लू पीछे से आगे की तरफ निकलता है और यह प्लेटेड पल्लू पेट के चारों तरफ लिपट सकता है। अक्सर महिलाएं प्रेगनेंसी में साड़ी के इस स्टाइल को फॉलो करते हैं और अपने बेबी बम्प को छुपाती हैं। आप गुजराती स्टाइल साड़ी को पेप्लम ब्लाउज स्टाइल के साथ पहनती हैं, तो यह और भी फैशनेबल लुक देता है।
कूर्गी स्टाइल साड़ी

इस साड़ी स्टाइल में आपकी साड़ी कंधे के ऊपर टिकी पल्लू के साथ छाती के ठीक ऊपरी शरीर पर लिपटी हुई और कमर के पीछे टिकी हुई होती है। यह बाकी सभी साड़ी के स्टाइल से थोड़ी अलग होती है, जिसमें सामने की तरफ टक किए गए प्लेट होती है। यह पूरी तरह से पेट छुपाने में मदद करता है और यह पहनने में आरामदायक भी होती है।
प्रेग्नेंसी में साड़ी पहनने के टिप्स

जब हम गर्भावस्था में होते हैं तो हमारे पास सीमित विकल्प होते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिसमें आप प्रेग्नेंसी में परफेक्ट लुक पा सकते हैं।
- ट्रायल करें : अगर आप किसी खास अवसर के लिए साड़ी पहनने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इसके लिए आप एक दिन पहले साड़ी का ट्रायल करके देखें। उसके बाद ही साड़ी पहनना फिक्स करें।
- भारी कढ़ाई ना हो : अगर आपको भारी कढ़ाई वाली साड़ी पहनना पसंद है तो उसे अनदेखा करें क्योंकि प्रेग्नेंसी के दौरान खुजली जैसे दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा कड़े या खुरदुरा कपड़े पहनने से बचें।
- कॉटन शिफॉन या जॉर्जेट का उपयोग करें : यह कपड़े बहुत ही आरामदायक होते हैं। आप पतले बॉर्डर वाली साड़ी और फ्लोरल पैटर्न जैसे छोटे प्रिंट को ट्राई कर सकते हैं।
- बैली बैंड का इस्तेमाल : प्रेग्नेंसी के दौरान बैली बैंड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप बेबी बंप को कवर कर सकते हैं और साड़ी को आराम से पकड़ सकते हैं।
- लॉन्ग ब्लाउज़ स्टाइल ट्राई करें : अगर आप बेबी बंप नहीं दिखाना चाहते हैं, तो उसके लिए लॉन्ग ब्लाउज़ स्टाइल ट्राई कर सकते हैं। यह स्टाइलिश भी नजर आता है और बेबी बंप को भी कवर करता है।
प्रेग्नेंसी के दौरान साड़ी पहनना बिल्कुल भी मुश्किल का काम नहीं है। अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते हैं, तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
