Summary: भीड़, ट्रैफिक जाम और सितारों की मौजूदगी ने बढ़ाई प्रयागराज में तनाव की स्थिति
आयुष्मान खुराना और सारा अली खान की फिल्म पति पत्नी और वो 2 की शूटिंग के दौरान शूटिंग देखने आए स्थानीय युवाओं और फिल्म क्रू के बीच विवाद हुआ, जिसमें प्रोडक्शन हेड पर हमला भी किया गया। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और आरोपियों की पहचान शुरू की।
Pati Patni Aur Woh 2 Controversy: बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग अक्सर लोगों के लिए उत्साह और जिज्ञासा का कारण बनती है। जब किसी बड़े स्टार की फिल्म किसी शहर में शूट हो रही होती है, तो वहां का माहौल अचानक बदल जाता है। कुछ लोगों के लिए यह मनोरंजन का अवसर होता है, तो कुछ के लिए परेशानी। हाल ही में प्रयागराज के सिविल लाइंस क्षेत्र में आयुष्मान खुराना और सारा अली खान की आने वाली फिल्म “पति पत्नी और वो 2” की शूटिंग के दौरान ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जब माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया और एफआईआर तक दर्ज हुआ।
क्या हुआ “पति पत्नी और वो 2” की शूटिंग के दौरान?
#WATCH: A video showing a violent clash between locals and film crew members from Pati Patni Aur Woh 2, starring Ayushmann Khurrana, is going viral. The incident occurred during the ongoing shoot in Prayagraj, #Prayagraj #AyushmannKhurrana #PatiPatniAurWoh2 pic.twitter.com/hwdSzWywrG
— UP BK NEWS📰 (@UP_BKSH) August 29, 2025
बुधवार को शूटिंग के समय की एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई, जिसमें कुछ स्थानीय युवाओं को फिल्म की टीम के एक सदस्य के साथ मारपीट करते हुए देखा गया। बताया गया कि पीड़ित सदस्य फिल्म के प्रोडक्शन हेड जोहेब सोलापुरवाला थे। एक और वीडियो में आयुष्मान और सारा अली खान को किसी के साथ बहस करते हुए भी देखा गया। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, घटना तब शुरू हुई जब कुछ लोग मोबाइल से फिल्म की शूटिंग रिकॉर्ड करने लगे। प्रोडक्शन टीम ने इसका विरोध किया और इसी दौरान विवाद बढ़ गया। दो-तीन युवकों ने अचानक टीम के सदस्य को घेर लिया और थप्पड़ जड़ दिए।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
शुक्रवार को सिविल लाइंस थाने में इस मामले की FIR दर्ज की गई। शिकायत लाइन प्रोड्यूसर सौरभ तिवारी ने दर्ज कराई। आरोप है कि स्थानीय युवक मेराज अली ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अन्य अज्ञात लोगों की पहचान की जा रही है। डीसीपी (सिटी) अभिषेक भारती ने बताया कि शूटिंग टीम को सुरक्षा मुहैया कराई गई है। ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पहले से पुलिस मौजूद थी, लेकिन कुछ लड़के वीडियो बना रहे थे, जिससे झगड़ा शुरू हो गया। मामला अब आईटी एक्ट 2008 की धारा 66 और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।
स्थानीय लोगों की नाराजगी
सूत्रों के अनुसार, जिस दिन यह विवाद हुआ, उस समय बड़ी संख्या में लोग शूटिंग देखने जमा हो गए थे। शहर के सिविल लाइंस इलाके में मौजूद ऑल सेंट्स कैथेड्रल चर्च के पास शूटिंग चल रही थी। इसके लिए सड़क की एक लेन को बंद कर दिया गया था, जिससे भीषण ट्रैफिक जाम लग गया। जाम और भीड़ से परेशान कुछ लोग गुस्से में आ गए और उन्होंने वहां हंगामा खड़ा कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शूटिंग के दौरान अचानक कुछ युवक आए और उन्होंने एक क्रू मेंबर को मारना शुरू कर दिया।
फिल्म और एक्टर्स पर असर
PRESS STATEMENT
— All Indian Cine Workers Association (@AICWAOfficial) August 29, 2025
Date: 29th August 2025
Issued by: All Indian Cine Workers Association (AICWA)
During the shooting of the film “Pati Patni Aur Woh 2” in Prayagraj, Uttar Pradesh, a shocking incident occurred in broad daylight where local goons attacked members of the film crew… pic.twitter.com/6nuDyBHvWn
यह फिल्म निर्देशक मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बन रही है और शूटिंग 15 अगस्त से शुरू हुई थी, जो 11 सितंबर तक चलने की संभावना है। आयुष्मान खुराना और सारा अली खान की जोड़ी पहली बार एक साथ पर्दे पर दिखेगी, जिसे लेकर दर्शकों में पहले से ही उत्सुकता है। लेकिन ऐसे विवाद फिल्म की टीम के लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं। एआईसीडब्ल्यूए के बयान में इस हमले की कड़ी निंदा की गई है और सवाल उठाया गया है कि फिल्म निर्माता, अभिनेता और तकनीशियन ऐसे माहौल में अपनी जान जोखिम में कैसे डाल सकते हैं, जहां कानून और व्यवस्था स्पष्ट रूप से खतरे में है।
