Summary: क्या एल्विश यादव कर रहे हैं माहिरा शर्मा को डेट? वायरल वीडियो पर जानिए पूरी सच्चाई
फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव और एक्ट्रेस माहिरा शर्मा का रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।डेटिंग की अफवाहों के बीच एल्विश ने साफ किया कि यह सिर्फ एक प्रमोशनल रील थी, कोई रियल रिलेशन नहीं।
Mahira and Elvish Video Viral: फेमस यूट्यूबर और टीवी स्टार एल्विश यादव आज किसी पहचान के मोहताज नही हैं। एल्विश यादव अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं। अब हाल ही में एल्विश यादव का माहिरा शर्मा के साथ एक वीडियो शेयर किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसके बाद उनकी डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगी हैं। एल्विश ने स्पष्ट किया कि यह सिर्फ ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के गाने के लिए एक प्रमोशनल रील थी।
एल्विश ने किया प्रमोशनल रील का खुलासा
Promotional reel hai guys itna serious mt hua karo
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) August 29, 2025
दरअसल, अब वायरल वीडियो पर एल्विश यादव ने माहिरा शर्मा के साथ डेटिंग की अफवाहों को खारिज करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने फैन्स से उनके वायरल ‘रोमांटिक’ वीडियो को ज्यादा सीरियस न लेने के लिए कहा और बताया कि डेटिंग की अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक प्रमोशनल रील थी जो उन्होंने साथ में शूट की थी। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर वीडियो के बारे में नहीं लिखा, लेकिन उन्होंने लिखा, ‘प्रमोशनल रील है दोस्तों इतना सीरियस मत हुआ करो।’
इस गाने पर एल्विश-माहिरा का रोमांस वायरल
बता दें, एल्विश यादव के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में वे और माहिरा शर्मा एक-दूसरे का हाथ थामे बगीचे में रोमांटिक सैर करते दिख रहे हैं। वे माहिरा को एक फूल भी देते नजर आए और उनकी केमिस्ट्री लाजवाब थी।यह देखते ही देखते वायरल हो गया! वीडियो में वे रोमांटिक पोज देते और हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की आने वाली फिल्म ‘ एक दीवाने की दीवानियत ‘ के गाने ‘दीवानियत’ को रीक्रिएट करते नजर आए। रोल प्ले करने वाले हर्षवर्धन राणे ने प्रमोशनल रील के लिए एल्विश को धन्यवाद दिया। उन्होंने पोस्ट पर कमेंट किया- धन्यवाद सर। फैन्स का ध्यान एल्विश के कैप्शन ने खींचा, जिसमें उन्होंने खुद को ‘रोमांटिक राव साहब’ कहा। इस वीडियो के बाद उनके रोमांस की अफवाहें उड़ीं और फैन्स सोचने लगे कि क्या वे डेटिंग कर रहे हैं। एल्विश ने अब सफाई देते हुए कहा है कि यह सिर्फ एक प्रमोशनल रील थी।
एल्विश यादव लाफ्टर शो में आए थे नजर
एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बनने के बाद उन्होंने बतौर मेंटर एमटीवी शो ‘रोडीज’ भी जीता। इस शो के बाद वह कलर्स के फेमस ‘लाफ्टर शेफ-2’ का भी हिस्सा बने, जहां उनकी जोड़ी करण कुंद्रा के साथ बनी। अब लाफ्टर शेफ का सीजन 3 आए, उससे पहले ही एल्विश यादव के हाथ एक और बड़ा रियलिटी शो लग गया है, जिसमें वह कंटेस्टेंट नहीं, बल्कि होस्ट के रूप में दिखाई देंगे। एल्विश यादव को आखिरी बार ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में देखा गया था, जिसमें वह और करण कुंद्रा विनर बने थे।
कौन हैं माहिरा शर्मा ?
माहिरा शर्मा एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जो हिंदी और पंजाबी जागत में काफी फेमस हैं। इसके अलावा माहिरा शर्मा बिग बॉस 13 में भी नजर आ चुकी हैं। माहिरा शर्मा कई लोकप्रिय टीवी शो जैसे “नागिन 3”, “कुंडली भाग्य” और “बेपनाह प्यार” के साथ-साथ “बिग बॉस 13” में एक प्रतियोगी के रूप में जानी जाती हैं। उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में भी काम किया है।
