The fun-filled cooking and comedy show Laughter Chefs Season 2 has finally reached its grand finale. This season’s winning duo is none other than popular actor Karan Kundrra and YouTuber Elvish Yadav

Summary: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में छाया एल्विश-करण का जलवा, देखें किसे मिला रनर-अप का खिताब:

टीवी की दुनिया का पॉपुलर कुकिंग और कॉमेडी से भरपूर शो Laughter Chefs सीजन 2 अब अपने आखिरी पड़ाव तक पहुंच गया है। इस बार जीत का खिताब अपने नाम किया है एक्टर करण कुंद्रा और यूट्यूबर एल्विश यादव की दमदार जोड़ी ने। इन दोनों ने अपनी मस्तीभरी केमिस्ट्री और शानदार कुकिंग से दर्शकों को खूब हंसाया और ट्रॉफी के साथ दिल भी जीत लिया।

Winner of Laughter Chefs 2: टीवी का मजेदार कुकिंग और कॉमेडी शो Laughter Chefs सीजन 2 अपने फिनाले तक पहुंच चुका है। इस सीजन की विनर जोड़ी बनी है मशहूर एक्टर करण कुंद्रा और यूट्यूबर एल्विश यादव। दोनों ने शानदार परफॉर्मेंस से न सिर्फ ट्रॉफी जीती, बल्कि फैंस का दिल भी जीत लिया। तो चलिए जानते हैं आखिर इस शो के बारे में चैनल और एक्टर्स ने क्या कहा।

शो के विनर बनने के बाद Colors TV ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। इस फोटो में करण और एल्विश ट्रॉफी हाथ में लिए हुए नजर आ रहे हैं। कैप्शन में लिखा गया, जिन्होंने जीती ट्रॉफी और आपका ढेर सारा प्यार, पेश है Laughter Chefs की विनर जोड़ी एल्विश और करण, जिनकी कुकिंग और स्टाइल दोनों हैं दमदार। वहीं लाफ्टर शेफ्स 2′ के रनर-अप अली गोनी और रीम शेख रहे, जिन्हें 38 स्टार्स मिले थे।

इस न्यूज के साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस ने प्यार बरसाना शुरू कर दिया। एक यूज़र ने लिखा, “एल्विश यादव और करण कुंद्रा की जीत ये दिखाती है कि जब जुनून, हंसी और सच्ची दोस्ती साथ हो, तो जीत निश्चित होती है।” एक और फैन ने भावुक होकर कहा, “ये सीजन सिर्फ एक शो नहीं था, एक इमोशन बन गया है। विश्वास नहीं हो रहा कि ये खत्म हो गया। इतना जल्दी क्यों खत्म हुआ?”

करण कुंद्रा ने स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में बताया कि सीजन 1 अचानक खत्म हो गया था और तब किसी को विनर घोषित नहीं किया गया था। लेकिन इस बार का अनुभव काफी अलग और मजेदार रहा। उन्होंने कहा कि शो के एपिसोड भले ही 40-50 मिनट के होते हैं, लेकिन शूटिंग करीब 16 घंटे चलती है। उस दौरान काफी मस्ती होती है।

करण ने बताया कि जब शो की शूटिंग चल रही थी, तब वो एक प्रोजेक्ट के लिए दुबई में थे। लेकिन फिर भी वो एक दिन भी मिस नहीं करते थे। उन्होंने कहा, “मैं दिन-रात दुबई में शूट करता था और सुबह 3:30 बजे फ्लाइट पकड़कर शो के सेट पर पहुंचता था। और मजे की बात ये है कि मुझे कभी थकान महसूस नहीं होती थी। शो में इतना मजा आता था।”

एल्विश यादव के लिए यह एक खास मौका था, क्योंकि उन्होंने पहली बार किसी बड़े टेलीविजन शो में हिस्सा लिया और सीधे ट्रॉफी जीत ली। फैंस के लिए भी यह गर्व की बात रही, खासकर उन लोगों के लिए जो यूट्यूब से उन्हें फॉलो करते आए हैं। बता दें, यह एक ऐसा शो है जिसमें सेलिब्रिटी जोड़े कॉमेडी करते हुए खाना बनाते हैं। हर एपिसोड में उनकी केमिस्ट्री, मजाक और कुकिंग स्किल्स को दिखाया जाता है। यही वजह है कि दर्शकों ने इसे भरपूर पसंद किया।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...