Parenting Tips by Debina: हर पेरेंट अपने बच्चों को जिम्मेदार और बेहतर इंसान बनाने का प्रयास करते हैं। इसके लिए बचपन से ही बच्चों को अपने से बड़ों का आदर करना, सबके साथ मिलजुलकर रहना, घर के कामों में हाथ बंटाना, अपनी जिम्मेदारियों को समझने के लिए तैयार करने का काम करने लगते हैं। बच्चों की पेरेंटिंग के लिए कई बार अपने घर, परिवार और रिश्तेदारों से सुझाव भी लेते रहते हैं। यही नहीं लोग सेलेब्रिटीज के परेंटिंग के तरीके भी अपनाने की कोशिश करते हैं। इसलिए हम आपके साथ सेलिब्रिटीज के पेरेटिंग से जुड़े कुछ खास पहलू साझा करने की कोशिश करते हैं। आज हम टीवी की जानी मानी अदाकारा देबिना बनर्जी के पेरेंटिंग की कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं। जिससे बच्चे न सिर्फ लोगों से बल्कि प्रकृति से भी जुड़ सकेंगे और उसके प्रति भी जिम्मेदार बन सकेंगे।
बच्चों के साथ देबिना और गुरमीत का सफाई अभियान
यूं तो देबिना की दोनों बच्चियां अभी बहुत छोटी हैं। लेकिन दोनों बच्चियों के साथ ऐसे काम करते हैं जिससे वे भी इन कामों में रूचि लें और बड़े होकर प्रकृति से जुड़ी जिम्मेदारियां निभा सकें। देबिना ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेअर किया था। जिसमें वे बेटी के साथ समुद्र के किनारे बीच पर सफाई करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बच्ची कों हाथों में ग्लव्स पहना रखे हैं और बीच किनारे पड़ी चीजों की तरु इशारा कर उन्हें उठा कर एक टब में डालने के लिए कह रहे हैं। दोनों बच्ची को आस पास की सफाई के साथ खुद का ध्यान रखने की भी सीख दें रहें हैं। क्योंकि दोनों ने खुद भी ग्लव्स पहने हुए हैं। इन दोनों सेलिब्रिटी की तरह आप भी अपने बच्चों के साथ अपने आस पास की जुड़ी समस्याओं या प्रकृति से जुड़ी समस्याओं के बारे में उन्हें जागरूक करने के लिए जरूरी काम कर सकते हैं।
शुरूआत घर से करें
बच्चों को प्रकृति के प्रति जागरूक बनाने या प्रकृति से प्यार करना सिखाने के लिए आप घर से शुरूआत कर सकते हैं। अपने घर के आंगन या बालकनी में अपनी छोटी सी बगिया बनाएं। अपने घर में पौधों की देखरेख और पानी देने का काम बच्चों के साथ करें। अगर बच्चे इतने बड़े हैं कि वो अकेले पौधों की देखभाल कर सकते हैं। तो उन्हें पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी दे सकते हैं। पौधों के साथ समय बिताने से बच्चों के विकास में अलग प्रभाव देखने को मिलता है वहीं उनकी देखभाल करने से उनमें संयम और दूसरों के प्रति संवेदना बढ़ती है। देबिना भी अपनी नन्ही परी के साथ बालकनी में पौधों को पानी देने के साथ घर के हरे-भरे कोने में में कुछ समय बिताती हैं।
