तलाक होने के बावजूद ऋतिक- सुजैन हैं बच्चो के लिए साथ, जानें कैसे दी बच्चों को अच्छी शिक्षा: Celebrity Parenting Tips
Celebrity Parenting Tips

Celebrity Parenting Tips: देश की युवा धड़कन,  बेहतरीन डांसर, एक सफल बिज़नेस मेन और एक पिता की भूमिका अदा करने वाले हृतिक रोशन सबा आज़ाद के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने रहते है। दोनों आए दिन हाथों में हाथ लिए कैप्चर होते रहते है लेकिन साथ ही ऋतिक अपने बच्चों रूदान और रेहान की परवरिश पर भी पूरा ध्यान देते है जिसमें उनकी एक्स वाइफ सुजैन भी इनका साथ देती है। फिलहाल ऋतिक दीपिका पादुकोण के साथ फाइटर में दिखने वाले है जो भारत की पहली एरियल फिल्म है। तो आज ऋतिक बच्चों के लिए क्या करते है उनसे जुड़े कुछ पेरेंटिग टिप्स आपको देने वाले है। 

बच्चों के साथ समय बिताना

ऋतिक अपने बच्चों के बढ़ते सालों को अकेला नहीं छोड़ना चाहते, इसलिए वो अपने बेटों के साथ समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते। जब तक ऋतिक अपनी शूटिंग से वापस आते हैं, तब तक उनके बच्चे स्कूल और अन्य एक्टिविटीज में बिज़ी होते हैं, इसलिए वह शूटिंग पर जाने से पहले अपने बेटों के साथ समय बिताने की कोशिश करते हैं। घर पर, ऋतिक अपना डेली वर्क आउट तक पूरा कर लेते हैं जब तक उनके बच्चे दोपहर में आराम करते हैं ताकि वो अपने दोनों बच्चों के साथ आराम से क्वालिटी टाइम बिता सकें। रितिक को अपने बच्चों को लाड़-प्यार करना पसंद है..

यह भी देखे-Celebrity parenting – कुछ इस तरह अपने बच्चों का ख्याल रखते हैं बॉलीवुड के यह पेरेंट्स, आप भी ले टिप्स

बच्चों के साथ करते है एक्टिविटीज

जब ऋतिक मुंबई में  बच्चों के साथ होते हैं, तो वो  भी किसी आम पिता की तरह ही होते हैं जो अपने बच्चों को फिल्में दिखाने ले जाते हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि अपने सेलिब्रिटी स्टेटस के कारण, ऋतिक अपने बच्चों को पास के सिनेमा हॉल में चल रहे किसी शो को देखने के बजाय, स्पाई किड्स और स्पाइडरमैन जैसी फिल्मों के प्रीमियर के लिए ले जाते हैं। उन्हें बच्चों को कहानी सुनाना और घर पर फिल्में देखना भी पसंद है ।

उनके बच्चों को अपने पापा की तरह ही डांस करना पसंद है और वे अक्सर अपने पिता के जल्दी घर आने का इंतजार करते हैं ताकि वे उनके साथ डांस कर सकें। उनके बच्चों को अपने पिता के साथ समय बिताना इतना पसंद है कि, वो सुपरमैन और बैटमैन की तरह तैयार होते हैं जबकि ऋतिक विलेन की तरह तैयार होते हैं और वे एक साथ डांस करते हैं और खेलते हैं।

बच्चों के साथ छुट्टियां मानना है पसंद

एक रेगुलर पिता के जैसे ही, ऋतिक को अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर जाना बहुत पसंद है , ज्यादातर  वो छुट्टियों के लिए अमेरिका, थाईलैंड, सिंगापुर, मालदीव और लंदन जाना पसंद करते हैं। वह अपने बच्चों को स्नॉर्केलिंग जैसे खेलों में शामिल करना पसंद करते हैं। ऋतिक को छुट्टियों के दौरान अपने बच्चों को चीजें सिखाना पसंद है और उनका मानना है कि इस प्रोसेसिंग में उन्हें अपने बच्चों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

एक इंटरव्यू में, ऋतिक ने एक बार बताया था कि, “ उनके बेटे उनके जीवन में सबसे महत्वपूर्ण चीज़ हैं। उनके बच्चों की मुस्कान उन्हें अधिक मेहनत करने की ऊर्जा देती है।”

ऋतिक-सुजैन ने बच्चों को दी है धार्मिक परवरिश

रितिक हिंदू हैं और सुजैन मुस्लिम पिता और पारसी मां की बेटी हैं। सुज़ैन के उदार दृष्टिकोण के कारण उनके धार्मिक मतभेदों के कारण कभी भी किसी प्रकार की दरार नहीं पड़ी। वह बच्चों के साथ सभी धर्मों का जश्न मनाती थी। रितिक और सुजैन अपने बच्चों पर किसी एक धर्म को थोपने में विश्वास नहीं रखते। जैसा कि सुज़ैन ने एक बार कहा था, “मेरे माता-पिता ने मुझे सबसे बड़े धर्म के रूप में मानवता की मजबूत भावना के साथ बड़ा किया है। एकमात्र चीज जो उन्होंने मुझे सिखाई वह थी लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करना और जमीन से जुड़े रहना… मेरे लिए, तीनों धर्मों को अपनाना बहुत आसान था – चाहे वह इस्लाम हो, हिंदू धर्म हो या पारसी धर्म – वे सभी सुंदर धर्म हैं । प्रत्येक से सीखने के लिए बहुत कुछ है।” इसलिए, ऋतिक और सुजैन सभी त्योहारों को समान उत्साह के साथ मनाते हैं और उन्होंने धर्म चुनने और उसका पालन करने का विकल्प अपने बच्चों पर छोड़ने का फैसला किया है, जब वे बड़े हो जाएंगे तो अपने आप जो करना चाहते होंगे उसे चुन सकेंगे।

ऋतिक और उनके बच्चों के बीच विशेष रिलेशन

कुछ समय पहले जब रितिक बीमार थे और उन्हें ब्रेन सर्जरी करानी पड़ी थी तो उनके बच्चे उन्हें हॉस्पिटल में नहीं देख पाए थे। वह अपने बच्चों को बहुत याद कर रहे थे और उनके बच्चों ने उन्हें जल्द ठीक होने का कार्ड बनाकर अपनी मां के माध्यम से अपने पिता को सौंपा था। जिसके जवाब में, ऋतिक ने अपने बेटों के लिए एक सुंदर छोटी कविता लिखी और सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपने बच्चों के प्रति अपने प्यार को दिखाते  हुए कार्ड और कविता दोनों को शेयर किया। वही ऋतिक बच्चों के साथ सबा आज़ाद और अपने रिश्ते को लेकर काफ़ी ओपन है और दोनों अक्सर साथ मे दिखते रहते है।