Gurmeet Choudhary Helping Debina Bonnerjee With Saree Pallu
Gurmeet Choudhary Helping Debina Bonnerjee With Saree Pallu

Summary: गुरमीत और देबिना की केमिस्ट्री ने जीत लिया फैंस का दिल

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की जोड़ी अपने फैशन, अभिनय और निजी जीवन की मजबूती से हमेशा प्रेरणा देती रही है। पती पत्नी और पंगा के सेट पर उनकी झलक ने एक बार फिर साबित किया कि वे न सिर्फ एक सफल सेलिब्रिटी कपल हैं बल्कि एक-दूसरे के जीवन की ताकत भी हैं।

Gurmeet and Debina Cute Moment: टेलीविजन की दुनिया में कुछ कपल्स ऐसे हैं, जिनकी केमिस्ट्री पर्दे से लेकर असल जीवन तक फैंस पर अमिट छाप छोड़ देती है। ऐसा ही एक कपल है गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी का। हाल ही में यह पावर कपल “पति पत्नी और पंगा” के सेट पर पहुंचा, जहां उनकी उपस्थिति ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। दोनों एथनिक ड्रेसेज में इस तरह से नजर आए कि वहां मौजूद लोग ही नहीं बल्कि उनके फैंस भी सोशल मीडिया पर तारीफों के पुल बांधते नजर आए। इस मौके पर गुरमीत देबिना की साड़ी के पल्लू को संभालते नजर आए। 

“पति पत्नी और पंगा” के सेट पर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी नजर आएं। देबिना स्टेज पर जहां पोज़ देती नजर आईं, वहीं गुरमीत उनकी साड़ी के पल्लू को संभालते नजर आएं। गुरमीत का यह प्यार भरा अंदाज सबके दिल लूट गया। इस वीडियो के पोस्ट होते ही फैंस ने कमेंट्स और हार्ट आई इमोजी से दोनों को खूब सारा प्यार भेजा। 

गुरमीत चौधरी ने इस बार ट्रेडिशनल आउटफिट को मॉडर्न अंदाज में प्रस्तुत किया। डार्क पर्पल जैकेट, प्रिंटेड शर्ट और धोती पैंट्स के साथ ब्राउन बूट्स उनके स्टाइल को अलग लुक दे रहे थे। यह कॉम्बिनेशन उनके एक्सपेरिमेंटल फैशन सेंस और कॉन्फिडेंट पर्सनालिटी की झलक देता है। दूसरी ओर, देबिना बनर्जी ने लैवेंडर सिल्क साड़ी पहनकर सबका दिल जीत लिया। मैचिंग ब्लाउज, बोहो जूलरी, क्लासिक हेयर बन, वेस्ट बेल्ट और हाई ब्लैक बूट्स ने उनके लुक को बेहद अट्रैक्टिव बना दिया था। 

गुरमीत और देबिना का हर पब्लिक अपीयरेंस एक फैशन स्टेटमेंट होता है। जहां गुरमीत का बोल्ड और एक्सपेरिमेंटल अंदाज उनके कॉन्फिडेंस को दर्शाता है, वहीं देबिना का एलीगेंट स्टाइल उनकी पर्सनालिटी को और निखारता है। दोनों का साथ में किसी भी स्टेज पर आना ग्लैमर और अट्रैक्शनका ताजा झोंका लेकर आता है।

गुरमीत चौधरी का सफर टेलीविजन से शुरू हुआ, जहां उन्होंने अपनी एक्टिंग से करोड़ों दर्शकों का दिल जीता। रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम की भूमिका हो या डांस रियलिटी शो में उनका डांसिंग टैलेंट, हर जगह उन्होंने खुद को साबित किया। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड और वेब सीरीज की ओर कदम बढ़ाया। देबिना बनर्जी ने टेलीविजन पर कई यादगार किरदार निभाए। आज वह अपने यूट्यूब चैनल के जरिए अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं। 

गुरमीत और देबिना 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे, जिन्होंने हमेशा अपने रिश्ते को प्राथमिकता दी। अगले साल दोनों अपनी शादी की 20वीं सालगिरह मनाने वाले हैं, जो अपने आप में उनकी आपसी समझ, सम्मान और गहरे प्रेम को दर्शाता है। दोनों दो प्यारी बेटियों, लियाना और दिविशा के माता-पिता हैं। माता-पिता बनने के बाद भी दोनों ने अपने करियर और पारिवारिक जीवन के बीच संतुलन बनाए रखा है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...