Gurmeet House Robbery: हाल ही में नया घर लेकर ज़िंदगी की नई शुरुआत करने वाले अभिनेता गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबीना के लिए एक परेशान कर देने वाली घटना सामने आई। 3 जून को गुरमीत ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके घर में एक नया काम करने वाला हाउसहेल्प चोरी करके फरार हो गया। गुरमीत ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि जब यह घटना हुई, तो वह खुद घर पर मौजूद थे और उनकी बेटियां सुरक्षित थीं। आइए जानते हैं कि गुरमीत ने अपने पोस्ट में और क्या कहा है।
गुरमीत ने क्या कहा
गुरमीत ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आज हमारे घर में नया वर्कर कुछ सामान लेकर भाग गया। सौभाग्य से हम हमेशा काम पर आने वाले हर स्टाफ का पूरा वेरिफिकेशन करते हैं, ताकि किसी भी समस्या पर तुरंत कदम उठाया जा सके।” उन्होंने आगे कहा, “मैं खुशकिस्मत हूं कि उस समय मैं घर पर था और मेरे बच्चे अपने कमरे में पूरी तरह सुरक्षित थे। समय रहते की गई कार्रवाई और कुछ जरूरी फोन कॉल्स की मदद से हमने ज्यादातर सामान वापस पा लिया है। सबसे अहम बात ये है कि हम सब सुरक्षित हैं।”
गुरमीत और देबिना फिर से टीवी पर लौटने वाले हैं
वहीं, गुरमीत चौधरी और देबिना के फैंस के लिए खुशखबरी है। लंबे समय बाद ये जोड़ी छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही है। दोनों जल्द ही कलर्स टीवी के नए रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आएंगे। ‘नच बलिए’ के बाद दोनों को एक साथ स्क्रीन पर देखना उनके फैंस के लिए एक बड़ा तोहफा साबित होगा।
बॉलीवुड सितारों के घर चोरी की घटनाएं
सिर्फ़ गुरमीत के ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के कई और सितारों के घरों में भी चोरी की घटनाएं हुई हैं। कुछ समय पहले एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर भी चोरी हुई थी, जिसमें उनका डायमंड नेकलेस और कुछ अमेरिकी डॉलर चोरी हो गए थे। हालांकि बाद में चोरों को पकड़ लिया गया था।
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन के घर दो बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। साल 2013 में जुहू स्थित उनके जलसा बंगले से करीब 25 हजार रुपये नकद और कुछ गहने चोरी हो गए थे। इससे पहले भी उनके घर से चोरी हुई थी।
अजय देवगन
फिल्मी जोड़ी अजय देवगन और काजोल के घर से भी चोरी हुई थी। 2013 में उनके घर से कई सोने की चूड़ियां चोरी हो गई थीं। इस मामले में उनके कुछ नौकरों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन केवल कुछ ही चूड़ियां बरामद हो सकीं।
अर्पिता खान शर्मा
कुछ समय पहले सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा के घर भी चोरी की घटना हुई थी। उनके घर से 5 लाख रुपये से ज्यादा के सामान, सोने का सिक्का और कुछ ब्रांडेड कपड़े चोरी हो गए थे। यह चोरी तब हुई थी जब वह विदेश में छुट्टियां मना रही थीं।
