जंग में फंसी एक लड़की की कहानी है 'अकेली', 18 अगस्त को सिनेमाघरों में होगी रिलीज: Akelli Trailer Release
Akelli Trailer Release

Akelli Trailer Release: जंग इंसानियत के लिए कभी अच्छी नहीं रही। जब जंग होती है तब इंसानियत हारती है। आप सोच नहीं सकते कि जब जंग में लोग फंसते हैं तो उनकी हालत क्या होती है? जंग की कुछ ऐसी ही कहानी फिल्म ‘अकेली’ में नजर आने वाली हैं। इसमें अभिनेत्री नुसरत भरूचा एक अलग तरह के किरदार में नजर आएंगी। नुसरत की यह फिल्म एक ऐसी भारतीय लड़की के बारे में है, जो युद्धग्रस्त इराक में अकेली फंसी हुई है। इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है।

इस ट्रेलर से पता चलता है कि यह साल 2014 के इराक की कहानी है। दशमी स्टूडियोज की इस फिल्म का डायरेक्शन प्रणय मेश्राम ने किया है। नुसरत के साथ आपको इज़राइल की सीरीज ‘फौदा’ में अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले एक्टर त्साही हलेवी और अमीर बुट्रोस भी नजर आने वाले हैं। यह पहला मौका है जब वो बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखाएंगे। उनकी सीरीज फौदा काफी पसंद की गई थी।

टीजर भी था शानदार

फिल्म की कहानी अपने आप में एक एक्साइटमेंट पैदा कर रही है। नुसरत का भी कहना है इस रोल ने मुझे कलाकार के तौर पर बहुत कुछ सिखाया है। फिल्म सिनेमाघरों में 18 अगस्त को रिलीज होगी। वहीं इसका टीजर भी बहुत शानदार रहा। मेकर्स ने इसका कैप्शन दिया था कि ‘अस्तित्व उसकी लड़ाई है। वह इस 18 अगस्त को आ रही है.. अकेली।

एक मजबूत अभिनेत्री के तौर पर

मुस्लिम परिवार में पैदा हुईं नुसरत ने बहुत जल्दी ही फिल्मों में अपने आप को स्थापित किया है। वह फिल्मों के साथ-साथ थिएटर को भी पसंद करती हैं। वह फिल्म प्यार का पंचनामा, कल किसने देखा है जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। नुसरत की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही। अब देखना यह है कि इस तरह के भारी सब्जेक्ट पर आधारित फिल्म अकेली में वो किस तरह अपने अभिनय का फन दिखा पाती हैं।