Anupama Serial News: सीरियल अनुपमा में एक बार फिर मेलो ड्रामा का दौर चल रहा है। नए साल में अनुपमा के जिंदगी में एक बार फिर मुसीबतों और चुनौतियों ने दस्तक दे डाली है। जब कभी भी अनुपमा अपनी जिंदगी में खुशियों की ओर अपना कदम बढ़ाती है, कुछ नई चुनातियों से उसका सामना हो ही जाता है। नए साल के मौके पर भी अनुपमा की जिंदगी में कुछ ऐसे ही रंग देखने को मिल रहे है,जहां अनुपमा रिश्तों के बीच उलझती और फंसती हुई दिखाई दे रही है। जहां लोग नए साल के जश्न में डूबे होते है अनुपमा अपने पूर्व और वर्तमान रिश्तों के बीच डूबत्ती और फंसती दिखाई दे रही है। जिसमें अनुज और अनुपमा दोनों उलझे पड़े है। नए साल में अनुपमा और अनुज के बीच दरार पड़ती दिखाई दे रही है।
Anupama Serial News: अनुज और अनुपमा में अनबन
सीरियल अनुपमा में यूं तो अनुज कपाड़िया अनुपमा से बेइन्तहा प्यार करता है। लेकिन नए साल में इनके प्यार के बीच कुछ तकरार और दूरियां भी देखने को मिलेंगी। जहां अनुज कापड़िया अपनी पत्नी अनुपमा और बेटी छोटी को दिल से प्यार करता है वहीं अब इनके रिश्तों में दरार पड़ती भी दिखाई देगी। जिसकी वजह है अनुपमा का पुराना ससुराल और ससुराल की समस्याएं जो कि अनुपमा का पीछा छोड़ने का नाम ही नही लेती हैं। जहां अनुपमा के घर से बापू जी के खो जाने का इलजाम वनराज अनुपमा और अनुज पर लगाता है वहीं अनुज ने भी नए साल पर अनुपमा को चेतावनी दे डाली है। अनुज ने साफ कह दिया है कि अनुपमा की जिन्दगी में सबसे ऊपर उनकी बेटी और कापड़िया परिवार ही होना चाहिए, न कि शाह परिवार और उनकी समस्याएं। ऐसे में अनुपमा काफी परेशान है कि वो किसकी सुने और किसकी नहीं। रिश्तों के ताने बाने में उझलती अनुपमा दुखी और परेशान है।
बिगड़ रहा है वनराज और काव्या का रिश्ता
उधर नए साल का जश्न छोड़ काव्या को वनराज के साथ वापस बा के पास आना पड़ता है। क्योंकि वनराज ने काव्या को भी काफी कुछ कह दिया है कि उसके परिवार ,बा और बापू जी से बढ़ कर उसके लिए कुछ और नही हैं। ऐसे में वनराज और काव्या के बीच भी तनाव होता है। इस तनाव भरे माहौल में काव्या अनिरुद्ध यानी कि अपने पूर्व पति के सहारा ढूंढने की कोशिश करती है। काव्या और वनराज के रिश्ते में भी दरार पड़ती नजर आ रही है। अब आगे आने वाले एपिसोड में पता चल पाएगा आखिर बापू जी कहा गए थे,क्यों गए थे। अनुपमा अपने टूटते बिखेरते रिश्तों को वापस कैसे संजोती है,क्या करती है ये देखना दिलचस्प होगा।
