हैप्पी डेकोरेटिव प्लेस है नील भट्ट का घर, सोबर तरीके से की गई है सजावट: Neil Bhatt House
Neil Bhatt House

Neil Bhatt House: गुम है किसी के प्यार में टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे चर्चित शो है। टीआरपी के मामले में ये हमेशा टॉप पर बना रहता है। इसमें एक्टर नील भट्ट को विराट का किरदार निभाते हुए देखा जाता है। अपनी बेहतरीन एक्टिंग से वह हमेशा ही दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। आज हम आपको उनकी पर्सनल जिंदगी से रूबरू करवाते हैं और बताते हैं कि आखिरकार वो कैसे घर में रहते हैं।

खूबसूरत है घर

मुंबई के एक अपार्टमेंट में अपनी पत्नी ऐश्वर्या के साथ रहते हैं। ऐश्वर्या ऑनस्क्रीन नील भट्ट की पत्नी होने का किरदार भी निभा चुकी हैं। एक्टर के घर की एंट्री काफी शानदार है और यहां पर वॉल हैंगिंग मिरर्स लगे हुए हैं जो बहुत खूबसूरत लगते हैं। घर के बाहर एक स्टूल पर खूबसूरत से गणेश जी की रखे हुए हैं और भट्ट नाम की नेम प्लेट लगी हुई है।

लिविंग रूम

एक्टर के घर का लिविंग रूम बहुत ही सिंपल और सोबर है यहां पर उन्होंने ज्यादा कुछ भी नहीं किया है। सिंपल ब्लू वुडन सोफा के साथ यहां पर दो अब्स्ट्रैक्ट पेंटिंग लगी हुई है। फ्लोर पर शेल्फ के अंदर डेकोरेटिव चीजें रखी हुई हैं।

बेडरूम

एक्ट्रेस का बेडरूम भी सिंपल ही बना हुआ है। यहां एक वुडन बेड लगा हुआ है और पीछे की साइड फैब्रिक वॉल हैंगिंग लगा हुआ है। पूरा रूम लाइट कलर से डेकोरेट है, जो बहुत सुंदर लगती है।

बालकनी

neil bhatt

एक्टर के घर की बालकनी बहुत ही खूबसूरत है। यहां पर राजस्थानी स्टाइल का वुडन सोफा रखा हुआ है और पीछे की साइड वुडन डेकोरेटिव फ्रेम्स लगे हुए हैं। एक्टर का ये सिंपल और सोबर घर पॉजिटिव हैप्पी बाइब्स से भरा हुआ है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...