जनरेशन लीप के बाद पलटी इन शोज की किस्मत, टीआरपी की लिस्ट में बने टॉप सीरियल: TRP After Generation Leap
TRP After Generation Leap

TRP After Generation Leap: टेलीविजन पर चलने वाले शो काफी लंबे होते हैं और इनमें ट्विस्ट और टर्न लाने के लिए मेकर्स तरह-तरह के प्लान बनाते हैं ताकि दर्शकों को शो से बांधा रखा जा सके। लंबे समय तक कहानी में उतार-चढ़ाव बताने के बाद जब वो ऐसे मोड़ पर पहुंच जाता है। जब दर्शक इस से बोर होने लगते हैं, तो अधिकतर मेकर्स को कहानी कुछ सालों को आगे बढ़ाते, यानी लीप ईयर का सहारा लेते हुए देखा जाता है। आज हम आपको ऐसे 6 शोज के बारे में बताते हैं, जिनमें लीप ईयर बताने के बाद ना सिर्फ दर्शकों ने इनकी कहानी को पसंद किया बल्कि ये टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए।

नागिन

TRP After Generation Leap
Naagin

एकता कपूर के चर्चित शो नागिन सीजन 6 में दर्शकों का इंटरेस्ट बनाए रखने के लिए मेकर्स ने लीप ईयर का सहारा लिया था। जनरेशन लीप का शो को काफी फायदा हुआ।

कुंडली भाग्य

kundali bhagya
kundali bhagya

कुंडली भाग्य टेलीविजन इंडस्ट्री का चर्चित शो है। जनरेशन लीप के बाद मेकर्स ने इसकी कहानी को नए सिरे से दर्शकों के सामने पेश किया है।

बड़े अच्छे लगते हैं 2

bade acche lagte hain
bade acche lagte hain

राम कपूर और साक्षी की लव स्टोरी से शुरू हुआ बड़े अच्छे लगते हैं बहुत फेमस सीरियल है। इसके दूसरे सीजन की कहानी दर्शकों को पसंद तो आई लेकिन लीप ट्रैक कुछ कमाल नहीं दिखा सका।

पांड्या स्टोर

pandya store

टीआरपी की लिस्ट में ये शो अपने ट्विस्ट और टर्न से हमेशा टॉप पर बना रहता है। मेकर्स जल्द ही इस शो में लीप लाने का प्लान बना रहे हैं।

गुम है किसी के प्यार में

ghum hai kisikey pyaar mein
ghum hai kisikey pyaar mein

अब तक जो इस शो में दर्शक सई और उसके जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव कहानी को देख रहे थे तो अब लीप जनरेशन के बाद उसकी बेटी सवि को कहानी दिखाई जाएगी। शो का प्रोमो शेयर मेकर्स ने शेयर कर दिया है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है

ye rishta kya kahlata hai
ye rishta kya kahlata hai

यह रिश्ता क्या कहलाता है टेलीविजन इंडस्ट्री का बहुत पुराना और चर्चित शो है। जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। टीआरपी के मामले में हमेशा टॉप पर बने रहने वाले इस शो में लेकर उसने जनरेशन लीप का दाव खेला था जो सही साबित हुआ था।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...