TRP After Generation Leap: टेलीविजन पर चलने वाले शो काफी लंबे होते हैं और इनमें ट्विस्ट और टर्न लाने के लिए मेकर्स तरह-तरह के प्लान बनाते हैं ताकि दर्शकों को शो से बांधा रखा जा सके। लंबे समय तक कहानी में उतार-चढ़ाव बताने के बाद जब वो ऐसे मोड़ पर पहुंच जाता है। जब दर्शक इस से बोर होने लगते हैं, तो अधिकतर मेकर्स को कहानी कुछ सालों को आगे बढ़ाते, यानी लीप ईयर का सहारा लेते हुए देखा जाता है। आज हम आपको ऐसे 6 शोज के बारे में बताते हैं, जिनमें लीप ईयर बताने के बाद ना सिर्फ दर्शकों ने इनकी कहानी को पसंद किया बल्कि ये टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए।
नागिन

एकता कपूर के चर्चित शो नागिन सीजन 6 में दर्शकों का इंटरेस्ट बनाए रखने के लिए मेकर्स ने लीप ईयर का सहारा लिया था। जनरेशन लीप का शो को काफी फायदा हुआ।
कुंडली भाग्य

कुंडली भाग्य टेलीविजन इंडस्ट्री का चर्चित शो है। जनरेशन लीप के बाद मेकर्स ने इसकी कहानी को नए सिरे से दर्शकों के सामने पेश किया है।
बड़े अच्छे लगते हैं 2

राम कपूर और साक्षी की लव स्टोरी से शुरू हुआ बड़े अच्छे लगते हैं बहुत फेमस सीरियल है। इसके दूसरे सीजन की कहानी दर्शकों को पसंद तो आई लेकिन लीप ट्रैक कुछ कमाल नहीं दिखा सका।
पांड्या स्टोर

टीआरपी की लिस्ट में ये शो अपने ट्विस्ट और टर्न से हमेशा टॉप पर बना रहता है। मेकर्स जल्द ही इस शो में लीप लाने का प्लान बना रहे हैं।
गुम है किसी के प्यार में

अब तक जो इस शो में दर्शक सई और उसके जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव कहानी को देख रहे थे तो अब लीप जनरेशन के बाद उसकी बेटी सवि को कहानी दिखाई जाएगी। शो का प्रोमो शेयर मेकर्स ने शेयर कर दिया है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है

यह रिश्ता क्या कहलाता है टेलीविजन इंडस्ट्री का बहुत पुराना और चर्चित शो है। जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। टीआरपी के मामले में हमेशा टॉप पर बने रहने वाले इस शो में लेकर उसने जनरेशन लीप का दाव खेला था जो सही साबित हुआ था।
