Summary: बेटी के आने से भावुक हुए नकुल, नामों के पीछे है खास कहानी
टीवी एक्टर नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख 15 अगस्त 2025 को दूसरी बार माता-पिता बने हैं। स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के शुभ मौके पर जन्मी उनकी बेटी का नाम रूमी रखा गया है।
Nakuul Mehta News: भारतीय टेलीविजन की दुनिया के पॉपुलर चेहरे नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख के घर हाल ही में नन्ही परी का आगमन हुआ है। 15 अगस्त 2025 को जन्मी इस प्यारी सी बेटी का नाम रखा गया है “रूमी”। इस खुशखबरी के बाद से ही न केवल परिवार बल्कि उनके फैंस के बीच भी खुशी की लहर दौड़ गई है। नकुल और जानकी पहले से ही बेटे सूफी के माता-पिता हैं और अब बेटी रूमी के आने से उनका परिवार पूरा हो गया है।
बेटी के आने की खुशी में क्या लिखा नकुल और जानकी ने?
सोशल मीडिया पर इस कपल ने बेहद भावुक अंदाज में यह खुशखबरी शेयर की और लिखा, “वह यहां है। सूफी को आखिरकार अपनी रूमी मिल गई। हमारे दिल पूरे हो गए हैं”। इसके साथ ही उन्होंने तारीख लिखी, 15 अगस्त 2025। इसके आगे फिर उन्होंने लिखा, “आपका काम प्रेम की तलाश करना नहीं है, बल्कि अपने भीतर उन सभी बाधाओं को खोजना और ढूंढना है जो आपने इसके विरुद्ध खड़ी कर रखी हैं।”
माता-पिता बनने की खुशी

नकुल मेहता ने एक इंटरव्यू में बताया कि दूसरी बार पिता बनने का अनुभव भी उतना ही अनमोल है जितना पहली बार था। लेकिन एक बेटी के पिता बनने का अहसास उन्हें और गहराई से छू गया है। उन्होंने कहा, “यह हमेशा बच्चा ही होता है जो अपने माता-पिता को चुनता है। हमें इस बात की अपार कृतज्ञता है कि हमें दोबारा पेरेंटिंग का मौका मिला।” नकुल इस समय काम और परिवार के बीच तालमेल बैठाने की कोशिश कर रहे हैं। शूटिंग सेट पर मौजूद होने के बावजूद उनका मन घर में ही अटका रहता है, जहां उनकी नन्ही परी और परिवार उनका इंतजार कर रहे हैं।
नामों के पीछे की खूबसूरत कहानी
नकुल और जानकी ने अपने दोनों बच्चों के नाम बहुत सोच-समझकर रखे हैं। बेटे का नाम सूफी और बेटी का नाम रूमी रखा गया है। नकुल के अनुसार, ये नाम बहुत पहले से ही उनके दिल के करीब थे, मानो बच्चों के आने से पहले ही ये नाम उन्हें खोज चुके थे। रूमी का जन्म भी एक खास मौके पर हुआ, स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के अवसर पर। नकुल का मानना है कि यह बेटी के आगमन को और भी अधिक पवित्र और यादगार बना देता है।
फैंस के बीच उत्साह
नकुल और जानकी की जोड़ी को हमेशा ही उनके फैंस ने खूब प्यार दिया है। जब उन्होंने बेटी के जन्म की तस्वीरें और पोस्ट शेयर कीं, तो सोशल मीडिया पर बधाइयों की झड़ी लग गई। कई फैंस ने लिखा कि सूफी और रूमी नाम सुनकर उन्हें बेहद अपनापन महसूस हो रहा है।
नकुल का प्रोफेशनल सफर
जहां एक ओर नकुल का निजी जीवन खुशियों से भर गया है, वहीं प्रोफेशनल जीवन में भी वह टीवी इंडस्ट्री के चमकते सितारे हैं। “प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा” से लेकर “इश्क़बाज़” और “दिल बोले ओबेरॉय” तक उन्होंने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। “बड़े अच्छे लगते हैं 2” में दिशा परमार के साथ उनकी केमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया गया।
