नए अंदाज में जायकों का सफर, 16 अक्टूबर से शुरु होगा मास्टरशेफ इंडिया: MasterChef India New Season
MasterChef India New Season

MasterChef India New Season: मास्टरशेफ इंडिया का हर सीजन अपने आप में बेहद खास और लाजवाब होता है। इस बार अपनी तरह की अलग कहानियों को समेटे मास्टर शेफ ऑफ इंडिया को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं। हाल ही में इसका प्रोमो जारी किया गया है। इस बार यह 16 अक्टूबर से शुरु होगा। शो में जज के तौर पर विकास खन्ना, रणवीर बराड के साथ पूजा ढींगरा मौजूद रहेंगी। इस बार भी बहुत लोगों को शेफ गरिमा का इंतजार था लेकिन इस बार कुछ निजी कारणों से शो का हिस्सा नहीं बन पाई हैं। इस बार 16 कंटेस्टेंट अपनी पाक कला का हुनर जजेज के सामने प्रस्तुत करेंगे।

कौन हैं पूजा ढींगरा

शेफ विकास और रणवीर के साथ जज के तौर पर शामिल होने वाली पूजा ढींगरा एक प्रोफेशनल शेफ बेकर और आंत्रप्रेन्योर हैं। वे पिछले सीजन में गेस्ट जज के तौर पर आ चुकी हैं। पूजा जब छह साल की थीं उन्हें तभी से पाक कला में रुचि हो गई थी। उन्होंने पेरिस से हॉसपटेलिटी में अपनी पढ़ाई कर अपने सपनों को साकार किया है। इस सीजन में एक जज के तौर पर आने के लिए वह बहुत उत्सुक हैं।

सुनाना चाहती हूं

प्रोमों में हर साल मास्टरशेफ ऑफ इंडिया कुछ न कुछ एक्सपेरिमेंट करता है। इस बार शो के कंटेस्टेंट भी अपनी खाने से संबंधित अनूठी कहानियां लेकर आए हैं। प्रोमो की शुरुआत जाहिर है कि खाने से ही होती है लेकिन इसके साथ जो बातें हैं वो दिल को छू रही है। इसमें एक प्रतियोगी हर्ष केडिया कहते हैं कि डाइबिटीज लोगों के लिए जो भी दरवाजे बंद कर देता है उन लोगों के लिए खोलना चाहता हूं। तो सुशोजित सेन कहते हैं कि मैं शब्द से नहीं अपने खाने से बोलना चाहता हूं। वहीं हरीष टिफिन बॉक्स की कहानी लेकर आए हैं। वे कहते हैं कि अपनी बेटी के टिफिन बॉक्स से शुरु किया अब इंडिया के हर टिफिन बॉक्स तक पहुंचना चाहता हूं। यहां आपको रुखसार सैय्यद कश्मीर के स्वाद से परिचय करवाएंगी तो कौशल्या चौधरी के स्वाद में राजस्थान के रंग होंगे। यह अपनी जायके की प्लेट में अपने साथ अपनी कहानियां भी ला रहे हैं।