बेटी को न्‍याय दिलाने के लिए मां के संघर्ष की कहानी ‘माईरी’  जल्‍द आ रही है ओटीटी पर: Maeri on OTT
Maeri on OTT

Maeri on OTT: एक मां जब अपने बच्‍चे के लिए बदला लेने की ठानती है तो उसे रोक पाना बहुत मुश्किल होता है। इस प्‍लॉट पर पहले भी कई फिल्‍में और सीरीज आ चुकी हैं। अब एक बार फिर दर्शकों को ऐसी कहानी देखने को मिलने वाली है। ‘माईरी’ का प्रोमो रिलीज हो चुका है। प्रोमो देखकर एक बार फिर रूह कंपाने वाला अहसास होने वाला है। प्रोमो में गैंग रेप के बाद पोलिस और कानून से बचन निकलने वाले अपराधियों को एक मां के बदले का सामना करने का एंगल दिखाया जा रहा है। सीरीज में लम्‍बे समय बाद साईं देवधर नजर आने वाली हैं। इसमें वे मुख्‍य भूमिका निभा रही हैं। आइए जानते हैं कि आखिर इस मां के संघर्ष और बेटी के लिए न्‍याय पाने की कहानी में क्‍या खास है।

Also read: बोल्ड कंटेंट की वजह से थिएटर में रिलीज़ नहीं हुई थी 6 फिल्में, OTT पर मिली जगह: OTT Bold Movies

किसी लड़की की अस्मिता पर आंच आए तो सिर्फ वो लड़की ही नहीं उसका पूरा परिवार उस दर्द से गुजरता है। ऐसी ही दर्द और दिल को दहलाने वाली वेब सीरीज ‘माईरी’ का प्रोमो सामने आ चुका है। प्रोमो की शुरूआत पार्टी और मस्‍ती के माहौल से होती है। जो अचानक एक डरावनी और भयावह घटना में बदल जाती है। एक लड़की को इंजेक्‍शन देकर कुछ लडके उसका गैंगरेप करते हैं। बुरी तरह घायल लड़की जब आंख खोलती है तो बेड पर उस घटना का अहसास उसे मसोस कर रख देता है। उसकी फैमिली उसे न्‍याय दिलाने के लिए कोर्ट तक जाती है। लेकिन कोर्ट से उन लडकों को सजा नहीं रिहाई मिलती है। इसके बाद उस परिवार का दर्द और बढ जाता है। उसके बाद उस लड़की और उसके परिवार का दर्द औश्र बढ जाता है। अपनी बेटी को हर दिन तकलीफ में देखने वाली मां अब खुद ही न्‍याय करने का फैसला करती है। वे कहती है कि पोलिस और कोर्ट को जो करना थो उन्‍होने कर दिया। उसे एक पोलिस आफिसर भी कहता है एक रास्‍ता बंद हो जाने से सफर खत्‍म नहीं होता। अब वो मां अपनी बेटी के गुनहगारों को सजा देने के लिए क्‍या करेगी। इंसाफ के लिए उस मां को किस हद तक जाना पडेगा। इन सवालों के जवाब जल्‍द ही आपको ‘माईरी’ में देखने को मिलने वाले हैं।

इस सस्‍पेंस थ्रिलर वाली बदले की कहानी में साईं देवधर लम्‍बे समय बाद नजर आने वाली हैं। प्रोमो में उनकी एक्टिंग काफी जबरदस्‍त लग रही है। सीरीज में उनके अलावा चिन्‍मय मंडलेकर, सागर देशमुख,देशमुख,यश मल्‍होत्रा, आर्यन राजपूत, तेजस राउत और तन्‍वी मुंडले सहित कई अन्‍य कलाकार नजर आएंगे। ये सीरीज जी-5 पर छह दिसम्‍बर को स्‍ट्रीम होने वाली है।

इस सीरीज के प्रोमो को देखकर दर्शक श्रीदेवी की ‘मॉम’ फिल्‍म से तुलना कर रहे हैं। क्‍योंकि इसकी कहानी भी कुछ हद तक ‘मॉम’ जैसी ही लग रही है। आपको बता दें कि इस विषय पर पहले भी कई बार कहानी को पर्दे पर दिखाया जा चुका है। रवीना टंडन की ‘मातृ’ और नेटफ्लिक्‍स पर साक्षी तंवर की ‘मांई’ भी एक मां की कहानी को दिखाया गया है। अब देखना ये है कि ‘मांईरी’ में इनसे अलग क्‍या देखने को मिलने वाला है।  

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...