Macron And Brigitte Viral Controversy
Macron And Brigitte Controversy

Macron And Brigitte Controversy: आजकल सोशल मीडिया पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों। के बीच हुई एक अजीबोरगरीब घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पत्नी ब्रिगिट मैक्रों राष्ट्रपति को विमान से उतरते समय मुंह पकड़कर धकेलती नजर आ रही हैं। आपको बता दें ये घटना 25 मई को राष्ट्रपति के वियतनाम दौरे पर हनोई के नोई बोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद हुई है। यह घटना तब हुई है जब दोनों विमान से उतरने वाले थे। और विमान का दरवाजा खुला हुआ था। आपको बता दें राष्ट्रपति का ये वायरल वीडियो खुद प्रेस ने रिकॉर्ड किया है। जिसमें ब्रिगिट मैक्रों इमैनुएल को मुंह से पकड़कर धकेलती दिखाई दे रही हैं।

प्रेस को देख कुछ पल के लिए चौंकते नजर आए राष्ट्रपति

जी हां आपको बता दें, विमान का दरवाजा खुलते ही प्रेस ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया है। जिसमें फ्रांस के राष्ट्रपति की पत्नी उन्हें मुंह से पकड़कर धकेलती दिखाई दे रही हैं। इसके बाद कुछ पल के लिए राष्ट्रपति चौंकते हैं। और फिर कुछ ही पलों में अपने आप को संभालते हुए प्रेस और स्वागत के लिए आए लोगों की तरफ हाथ से वेव करते नजर आते हैं। केवल ये ही नहीं इसके बाद दोनों प्लेन से बाहर तो आते हैं। लेकिन राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के हाथ बढ़ाने पर भी पत्नी अनदेखा कर देती हैं।

घटना को पहले नकारा और फिर कहा गया मजाक

जी हां आपको बता दें, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पर्सनल टीम ने शुरुआत में वीडियो को नकार दिया था। लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने इस घटना को दोनों के बीच हल्की फुल्की तकरार कहकर टाल दिया है। किसी ने इस घटना को हल्की-फुल्की तकरार तो किसी ने पत्नी के साथ हल्का-फुल्का मजाक कहा है।

ये है फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पत्नी ब्रिगिट का अनोखा रिश्ता

आप शायद नहीं जानते होंगे लेकिन ब्रिगिट मैक्रों राष्ट्रपति इमैनुएल से लगभग 24 साल बड़ी हैं। और दोनों की मुलाकात फ्रांस के एंबिएंस में लो प्रोविडेंस हाई स्कूल में हुई थी। कहां इमैनुएल स्टूडेंट और ब्रिगिट फ्रेंच और ड्रामा टीचर थी। केवल ये ही नहीं बल्कि ब्रिगिट की बेटी इमैनुएल के साथ एक ही क्लास में पढ़ती थी। और दोनों अच्छे दोस्त हुआ करते थे। जिसके बाद इमैनुएल को ड्रामा सीखते और साथ में परफॉर्म करते हुए ब्रिगिट से प्यार हो गया। जिसके बाद ब्रिगिट ने इमैनुएल से मिलने के लगभग 13 साल बाद तलाक लिया और दोनों ने शादी कर एक साथ ब्रिगिट के बच्चों और पोते-पोतियों के साथ पारिवारिक जीवन जी रहे हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...