Love All Trailer: बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार के के मेनन लम्बे समय बाद बड़े पर्दे पर फ़िल्म में नजर आने वाले हैं। ‘लव ऑल’ फ़िल्म में बाप बेटे की कहानी को बैडमिंटन से जोड़कर दिखाया गया है। इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं बैडमिंटन के जाने माने खिलाड़ी और कोच, पुलेला गोपीचंद। गोपीचंद ने सायना नेहवाल और पीवी सिंधु जैसे खिलाड़ियों को कोच किया है। अब वे इस फ़िल्म के जरिए फ़िल्म निर्माण में कदम रख रहे हैं। महेश भट्ट और आनंद पंडित इस फ़िल्म में को प्रोड्यूसर हैं। ये फ़िल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
कैसा है फ़िल्म को ट्रेलर
‘लव ऑल’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फ़िल्म में के के मेनन मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी एक बच्चे और उसके पिता के इर्द गिर्द घूमती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि के के मेनन अपने बेटे को किसी भी स्पोर्ट्स से दूर रखने की कोशिश करते रहते हैं। उसे सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देने को कहते रहते हैं। ट्रेलर में के के मेनन उन बच्चों की बात करते नजर आ रहे हैं जो स्पोर्ट्स के लिए जी जान से मेहनत करते हैं। उनके सपने और उनकी मेहनत सब बेकार हो जाती है जब वे स्पोर्ट्स में नाम नहीं कमा पाते। वे कहते नजर आ रहे हैं कभी सोचा है तुमने कि उन बच्चों का क्या होता है। लेकिन उनके बेटे की स्पोर्ट्स में रूचि है। फिर भी पिता के कहने पर मन मारकर पढ़ाई करता है। फिर उसके स्कूल में एडमिशन में स्कूल नियमों को पूरा करने के लिए उस एक स्पोर्ट चुनना पडता है। वो बैडमिंटन खेलना शुरू करता है। अपने पिता से छुपकर वो प्रैक्टिस करता है। खेल में अच्छा होने की वजह से स्कूल प्रिंसिपल और के के मेनन के दोस्त बेटे के खेल की सिफारिश करते हैं। पिता और बेटे के बीच स्पोर्ट्स के कनेक्शन को दिखाने का प्रयास फ़िल्म में किया गया है। क्या पिता अपने टूटे सपनों की चुभन से बेटे को बचाने के लिए स्पोर्ट्स से दूर कर देगा या फिर बेटे के हुनर को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। ये जानने के लिए आपको फ़िल्म देखने के लिए सिनेमाघरों का रूख करना होगा।
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
लव ऑल से पहले साल 2019 में के के मेनन ‘पैनल्टी’ मूवी में नजर आए थे। ये फिल्म फुटबॉल पर आधारित थी। इस बार के के बैडमिंटन पर आधारित फ़िल्म में मख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। आपको बता दें कि फिल्म में उनके साथ श्रीस्वरा और स्वस्तिका मुखर्जी भी अहम किरदार निभाने वाली हैं। फ़िल्म का निर्देशन सुधांशु शर्मा ने किया है। फ़िल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलगु, कन्नड, मलयालम और अंग्रेजी भाषाओं में भी रिलीज होगी।