Kumar Sanu Fan News: हर किसी का एक पसंदीदा गायक या गायिका होते हैं, जिसके गाने बहुत भाते हैं। वो कहते हैं न हर किसी गायक या गायिका का अपना ज़माना होता है जिसमें वो लोगों के दिलों पर राज करते हैं। उनके गाने अपनी जगह अपने श्रोताओं के दिलों में बना लेते हैं। यही कारण है कि इनकी दीवानगी हमेशा बनी रहती है। गाने सिर्फ गाने नहीं होते ये जज़्बात होते हैं इसलिए ये व्यक्ति के जीवन का हिस्सा बन जाते हैं। फिर हर गाने से जुड़े जज़्बात के साथ ये गायक हमारे जीवन में महत्वपूर्ण जगह रखते हैं। अब कुमार सानू के फैंस को ही देख लीजिये जो राजस्थान से मुंबई आ गए अपने पसंदीदा गायक कुमार सानू से मिलने आ गए।
1200 किलोमीटर की यात्रा की पूरी
कुमार सानू के फैन्स तो हम सभी हैं लेकिन किसी ऐसे फैन के बारे में अपने सुना है जो कुमार सानू से मिलने 1200 किलोमीटर की यात्रा तय कर आया हो। दरअसल कुमार सानू के इस अनोखे फैन का नाम राकेश बालोदिया है जो कि झुंझनू राजस्थान का निवासी है। राकेश ने 17 जुलाई को ये यात्रा शुरू की थी और 4 अगस्त को उन्होंने कुमार सानू से मुलाक़ात की।
फैन से मिलकर कही ये बात
कुमार सानू ने जब ये सुना की राकेश 1200 किलोमीटर का सफर तय करके आया है तो उन्होंने राकेश को गले लगा लिया। वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि आज एक फैन राकेश को देखकर मन भर आया। मैं अपने फैन राकेश और बाक़ी सभी फैंस को नमस्कार करता हूँ। और मेरी रिक्वेस्ट है कि प्लीज बस , ट्रेन या फ्लाइट से आ जाओ, मैं वैसे ही मिल लूंगा एंटी तकलीफ मत उठाओ और आपके प्यार के लिए शुक्रिया।
यह भी देखे-रितिक रोशन ने सबा आजाद की तस्वीर शेयर कर लिखा ‘विंटर गर्ल’: Winter Girl Saba Azad
