Overview: कुमार सानू की पहली पत्नी ने खोले परिवार के गंदे राज
हाल ही में कुमार सानू की पहली पत्नी, रीता भट्टाचार्य ने एक इंटरव्यू में उनके परिवार को लेकर कुछ चौंकाने वाले दावे किए हैं। रीता ने इंटरव्यू में बताया कि कुमार सानू के परिवार में रिश्ते और शादियां किसी सामान्य परिवार की तरह नहीं, बल्कि एक अजीब-सी परंपरा की तरह हैं, जहां रिश्ते बनाना और तोड़ना आम बात है।
Kumar Sanu’s First Wife: बॉलीवुड के मशहूर गायक कुमार सानू का नाम हमेशा उनके मधुर गीतों के लिए जाना जाता है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा से विवादों में रही है। हाल ही में उनकी पहली पत्नी, रीता भट्टाचार्य ने एक इंटरव्यू में उनके परिवार को लेकर कुछ चौंकाने वाले दावे किए हैं। रीता ने ‘फिल्म विंडो’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि कुमार सानू के परिवार में रिश्ते और शादियां किसी सामान्य परिवार की तरह नहीं, बल्कि एक अजीब-सी परंपरा की तरह हैं, जहां रिश्ते बनाना और तोड़ना आम बात है।
ससुर ने कर ली थी बुढ़ापे में शादी
रीता ने खुलकर बताया कि कुमार सानू के पांच भाई-बहन हैं और सभी की जिंदगी में रिश्तों का एक लंबा-चौड़ा जाल है। सबसे हैरान करने वाली बात उन्होंने यह बताई कि उनके ससुर यानी कुमार सानू के पिता ने भी बुढ़ापे में दोबारा शादी की थी। रीता के मुताबिक, “वह अपनी पहली पत्नी, यानी मेरी सास के सामने रोज नई दुल्हन से मिलने जाते थे। यह उनके घर का एक तरह का सिस्टम था।” उनकी सास इस बात से दुखी रहती थीं और उनकी देवरानी की मौत भी बहुत दर्दनाक थी। रीता के अनुसार, “उनके भाई चंदन ने भी अपनी बीवी को छोड़ दिया और कहीं और शादी कर ली। बड़े भाई का भी यही हाल था।”
केवल कुमार सानू और रीता को हुआ तलाक
रीता ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया कि परिवार में सिर्फ उनका ही तलाक हुआ। बाकी सब लोग अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते गए, भले ही उन्होंने पहली शादी को न छोड़ा हो। रीता ने कहा, “सब ऐसे ही रह जाते हैं, कोई दिक्कत नहीं। वह अपनी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं, पर सिर्फ बच्चे ही दुख झेलते हैं।”
पूरे परिवार में है बहुत सारे अफेयर्स चलाने का रिवाज
सबसे ज्यादा चौंकाने वाला दावा उन्होंने कुमार सानू की भतीजी को लेकर किया। रीता ने बताया कि उनके जेठ की बेटी, जो अभी सिर्फ 25 साल की है, पांच बच्चों की मां है और उन सभी बच्चों के पिता अलग-अलग हैं। रीता ने कहा “पांच अलग-अलग आदमियों से उसके पांच बच्चे हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि इस लड़की को खुद कुमार सानू मुंबई लेकर आए थे। लेकिन वह लड़की उनके ड्राइवर के साथ भाग गई, जिसके बाद उसका पहला बच्चा हुआ। बाद में वह कोलकाता चली गई और वहां भी उसकी छोटी बहन का यही हाल था। उसकी भी तीन अलग-अलग पुरुषों से तीन संतानें हैं।
बहन के साथ सोते थे कुमार सानू
रीता ने कुमार सानू पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्होंने अपनी ननद को अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपने घर पर देखा तो उन्होंने कुमार सानू से कहा कि वे उनकी जिंदगी बर्बाद न करें, लेकिन कुमार सानू खुश थे क्योंकि उनको भी यही सब करना था। रीता ने कहा, “मेरी ननद कुमार सानू के साथ सोती थी, जागती थी और खाती थी। दोनों रंगरलियां करते थे।” रीता के ये खुलासे इस बात को उजागर करते हैं कि जिस कुमार सानू को लोग एक साफ-सुथरी छवि वाले कलाकार के रूप में देखते हैं, उनके परिवार में रिश्तों का एक ऐसा पक्ष भी है, जो शायद ही कोई जानता होगा।
