Bigg Boss OTT 3 Contestant: बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारुकी के जीतने के बाद से इस शो के फैंस ओटीटी वर्जन के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। बिग बॉस ओटीटी वर्जन ने पहले भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ़ खींचा है। जहां बीबी ओटीटी का पहला सीज़न दिव्या अग्रवाल ने और दूसरा सीज़न वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी एल्विश यादव ने जीता। अब, बिग बॉस ओटीटी अपने तीसरे सीज़न के साथ जल्द ही आने वाला है।
Also read: भाईजान के घर हुई फायरिंग,सोशल मीडिया पर सलमान खान कर रहे ट्रेंड: Salman Khan House Firing
अर्शी खान और राखी सावंत को किया गया है संपर्क?
बिग बॉस ओटीटी 3 जून 2024 के पहले हफ्ते से प्रसारित होगा। इसके अलावा, इसी में यह भी बताया गया है कि शो के लिए राखी सावंत और अर्शी खान से बात की गई है। दोनों से ही हाउस लीडर के तौर पर बात की गई है जो महत्वपूर्ण रोल है। राखी और अर्शी आखिरी बार बिग बॉस 14 में दिखी थीं।
बताया जा रहा है राखी और अर्शी शुरुआती दो हफ्तों तक बीबी ओटीटी 3 हाउस में रहेंगी और राखी और अर्शी दोनों ही बिग बॉस 14 की सफलता का कारण थीं, इसी कारण उनसे बिग बॉस ओटीटी 3 में एक बार फिर अपनी हरकतों से मनोरंजन बढ़ाने के लिए चुना है । इन दोनों के अलावा बिग बॉस ओटीटी 3 में शहजादा धामी, प्रतीक्षा होनमुखे, शोएब इब्राहिम और जेसन शाह शामिल होंगे।
वायरल ‘वड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका दीक्षित बनेगी हिस्सा?
दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित रोज किसी नई बात से सुर्खियां बटोर रही हैं। चंद्रिका और उनके पति ने अपने बीमार बेटे की देखभाल के लिए अपनी-अपनी नौकरी छोड़ दी। बाद में चंद्रिका ने एक स्ट्रीट स्टॉल पर महाराष्ट्रीयन स्ट्रीट फूड ‘वड़ा पाव’ बेचना शुरू किया और सबका दिल जीत लिया।अब चंद्रिका दीक्षित को भी बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए संपर्क किया गया है।
