Summary: सामने आया काव्या पर मीम्स बनने का राज
काव्या मारन ने बताया कि उनके वायरल रिएक्शन टीम से दिली जुड़ाव का नतीजा हैं, जिन्हें कैमरे बार-बार कैप्चर कर लेते हैं।
SRH के अलावा वह SA20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को भी लीड कर रही हैं, जिसने लगातार दो सीजन जीते हैं।
Kavya Maran Memes: सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ और सह-मालिक काव्या मारन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उन पलों के बारे में बात की, जब आईपीएल मैचों के दौरान उनके रिएक्शन वायरल हो रहे थे और उस पर इंटरनेट मीम्स बन रह थे। फॉरच्यून इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनके इमोशनल रिएक्शन इस कारण होती हैं क्योंकि वह टीम के प्रदर्शन में व्यक्तिगत रूप से गहराई से जुड़ी हुई हैं, और मैचों के दौरान ब्रॉडकास्ट कैमरे बार-बार उनके इन पलों को पकड़ लेते हैं।
काव्या मारन, सन ग्रुप के चेयरमैन कलानिधि मारन की बेटी हैं। 2023 में आईपीएल ऑक्शन के दौरान वे चर्चा में आईं, जब उन्होंने हैदराबाद टीम की रणनीतियों को लीड किया। तब से वह अपनी टीम के मैचों में नियमित रूप से मौजूद रहती हैं और मैदान पर होने वाली घटनाओं पर उनके रिएक्शन सोशल मीडिया पर लगातार कंटेंट बनते रहते हैं।
काव्या ने कहा “आप जो देख रहे हैं, वो मेरे असली जज्बात हैं क्योंकि मेरे काम ने मुझे उस जगह पर ला दिया है जहां मुझे खुद को आगे रखना पड़ता है। हैदराबाद में मैं कुछ नहीं कर सकती। मुझे वहीं बैठना पड़ता है। वही एक जगह है जहां मैं बैठ सकती हूं। लेकिन जब मैं अहमदाबाद या चेन्नई जाती हूं और कई फीट दूर बॉक्स में बैठी होती हूं, तब भी कैमरा मैन मुझे ढूंढ ही लेता है। इसलिए, मुझे समझ में आता है कि ये मीम्स कैसे बन जाते हैं।”
दिल से जुड़ी हूं अपने काम से – काव्या
उन्होंने आगे कहा, “जब बात सनराइजर्स की आती है, तो मैं सच में दिल से सब कुछ जीती हूं। जब आप किसी चीज में दिल और आत्मा लगा देते हैं, तो स्वाभाविक रूप से आप उसकी सफलता और असफलता से व्यक्तिगत रूप से जुड़ जाते हैं।” काव्या के नेतृत्व में हैदराबाद टीम ने आईपीएल में अलग-अलग स्तर की सफलता देखी है। टीम का प्रदर्शन हर सीजन में अलग-अलग रहा है। 2023 में टीम ने मजबूत खिलाड़ियों की टीम बनाने के बावजूद पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे स्थान प्राप्त किया। हालांकि, 2024 में उन्होंने जबरदस्त सुधार दिखाया और लीग में दूसरा स्थान हासिल कर फाइनल तक पहुंचे। 2025 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन मिड-टेबल पर रहा, जहां उन्होंने 14 में से 6 मैच जीते। टूर्नामेंट में उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें काफी जल्दी खत्म हो गईं।
दक्षिण अफ्रीका में बढ़िया कर रही टीम
एसआरएच ने अपने इतिहास में 2016 में एक बार आईपीएल का खिताब जीता है। काव्या के नेतृत्व में टीम का सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। आईपीएल के अलावा, काव्या दक्षिण अफ्रीका की एसए20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप फ्रेंचाइजी की भी देखरेख करती हैं। यह वेंचर अधिक सफल साबित हुआ है, जहां टीम ने ऐडन मार्करम की कप्तानी में 2023 और 2024 में लगातार पहले दो सीजन जीत लिए। बता दें कि काव्या मारन का जन्म 6 अगस्त 1992 को चेन्नई में ही हुआ था। काव्या ने अपनी पढ़ाई चेन्नई के नामी स्कूल में पूरी की, उसके बाद काव्या मारन ने अपनी ग्रेजुएशन डिग्री चेन्नई के ही बड़े कॉलेज स्टील स्टेला मारिस कालेज से प्राप्त की, वहीं इसके आगे की पढ़ाई करने के लिए वो ब्रिटेन गईं और वहाँ पर उन्होंने एमबीए की डिग्री प्राप्त की।
