Karisma Birthday Special: करिशमा कपूर का बर्थडे 25 जून को होता है। इस साल वह 48 साल की हो जाएंगी। वे कपूर खानदान की पहली लड़की जो अपना जीवन खानदानी परंपराओं के हिसाब से नहीं बल्कि अपने शर्तों पर जीना पसंद करती है। यही वजह है कि जब वह इंडस्ट्री में आई तो अपने खानदान के टैग के साथ नहीं आई। अपने टैलेंट पर उन्हें विश्वास था और इसी विश्वास ने उन्हें 90 के दशक की हाइएस्ट पेड एक्टर में शामिल किया। साल 2003 में उन्होंने संजय कपूर से शादी की बॉलीवुड को छोड़ा और फिर कुछ सालों बाद उनका तलाक हुआ। फिलहाल वह अपने दोनों बच्चों की एक सिंगल मदर के तौर पर परवरिश कर रही हैं। इन सालों में वह एक्टिंग से दूर जरुर थीं लेकिन बॉलीवुड के गलियारों में उनकी मौजूदगी देखी गई। रियलिटी शो में जज के तौर पर भी वह नजर आ चुकी हैं। फिल्मों में उनके सफर की बात करें तो साल 2012 में उन्होंने डेंजरश इश्क’ से कमबैक किया था। हालांकि, यह फिल्म चली नहीं लेकिन करिश्मा के लिए दोबारा से एक्टिंग के रास्ते जरूर खोल दिए। इस मूवी के बाद एक्ट्रेस ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आने वाली हैं। होमी अदजानिया की यह फिल्म 30 नवंबर 2023 को रिलीज होगी। इसमें उनके साथ सारा अली खान और संजय कपूर भी हैं। वह अपने इंस्टाग्राम पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। जहां उनकी फैन फॉलोइंग 8 मिलियन है। वह फिटनेस और ट्रेवल से संबंधत बहुत पोस्ट अपलोड करती हैं।
तो आज जब करिशमा कपूर का बर्थडे तो इस मौके पर हम और आप बात करते हैं उन आइकॉनिंग सॉन्ग्स की। यह वो दौर था जब घरों में डैक चला करते थे। और कोई भी पार्टी करिश्मा के गानों के बिना पूरी नहीं होती थी।
दिल ले गई

साल 1997 में यश चोपड़ा की फिल्म दिल तो पागल है फिल्म की शुरुआत सॉन्ग ले गई ले गई दिल ले गई के साथ होती है। इस सॉन्ग पर करिश्मा का डांस और उनका ड्रेस दोनों ही कमाल का था। गाने के मूव बहुत फास्ट थे। करिशमा इसमें बहुत ही ग्लैमरस नजर आई थीं। आशा भोंसले ने इस गाने को गाया था। 90 के दौर की लगभग हर लड़की ने इस गाने पर डांस किया होगा। इस फिलम में दूसरे गाने भी थे और बहुत खूबसूरत थे लेकिन यह सॉन्ग नंबर वन रहा।
तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं

एक समय था जब गोविंदा और करिषमा की जोड़ी को पर्दे पर बहुत पसंद किया गया। कुछ सॉन्ग ऐसे थे जो कि एक सिग्नेचर स्टाइल बन चुके हैं। ऐसा ही ही गाना है मैं तो रस्ते से जा रहा था, मैं तो भेलपूरी खा रहा था। कुली नंबर 1 का यह सॉन्ग आज भी अगर आप सुनेंगे तो आपके जेहन में करिश्मा की कातिलाना अदाओं जेहन में आएंगी। उस समय यह गाना सुपर-डुपर हिट हुआ था। करिशमा इस गाने में साड़ी में नजर आती हैं। उन्होंने साड़ी में कुछ मुश्किल स्टेप करके साबित कर दिया कि ड्रेस कोई भी क्यों न हो उनका डांस तो नंबर वन ही रहने वाला है।
वॉट इस मोबाइल नंबर

मोबाइल को बाजार में आते हुए और बाजार में इसकी पकड़ बनते हुए 90 के दशक के लोगों ने देखा है। हसीना मान जाएगी फिल्म में मोबाइल के प्रति चार्म की कुछ ऐसी ही बानगी है जिसके बोल थे वॉट दज मोबाइल नंबर, करूं क्या डायल नंबर आया था। उस वक्त किसी के पास मोबाइल होना एक बहुत ही स्टाइल की बात हुआ करती थी। और उससे भी बड़ी बात होती थी अगर किसी लड़की के पास मोबाइल है तो उसका नंबर जुगाड़ना। इस गाने पर गोविंदा और करिशमा ने बहुत ही अच्छे डांस स्टैप लिए थे। यह गाना हसीना मान जाएगी फिल्म से था जिसे अलका याग्निक और सोनू निगम ने गाया था। इसमें करिषमा के एक्सप्रेशन बहुत कमाल के थे।
मैया यशोधा ये तेराकन्हैया

ऐसा नहीं है कि करिशमा ने केवल ग्लैमरस चकाचौंध से भरे गानों पर ही परफॉर्म किया है। सूरज बड़जात्मया की फिल्म हम साथ-साथ है मैं उन्होंने मैया यशोधा पर बहुत प्यारे अंदाज में डांस किया था। यह गाना आज भी पुराना नहीं हुआ है। शादियों में आज भी लड़किया इस गाने पर डांस करती हैं और हां सटेप करिशमा के ही होते हैं। जो बहुत ही सिंपल और एलिगेंट हैं।
मैं अलबेली

श्याम बैनेगल निर्देशित जुबैदा एक ऐसी फिल्म थी जो कि करिषमा के लिए एक माइल स्टोन साबित हुई। उसमें एक गाना था मैं अलबेली घूमूं अकेली। इस गाने में न केवल करिषमा बहुत खूबसूरत लगी हैं बल्कि एक डांसर के तौर पर खुद को स्थापित करने में कामयाब हो पाईं। वो अपने आप में अलबेली ही हैं यही कारण है कि गाना उनकी पर्सनेलिटी पर बहुत सूट कर रहा था। यह गाना भी ऐसा गाना है जो जब भी बजता है हमारी आंखों के सामने करिशमा कपूर आ ही जाती हैं। इसमें करिश्मा के एक्सप्रेशन इतने अच्छे हैं कि उन्हें मिस नहीं किया जा सकता।
