करण वीर मेहरा ने जीती खतरों के खिलाड़ी 14 की ट्रॉफी, नाम सुनते ही बेहोश होने वाले थे एक्टर: Khatron ke Khiladi 14 Winner
Khatron ke Khiladi 14 Winner

Khatron ke Khiladi 14 Winner: करणवीर मेहरा ने ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 14′ जीतकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अपने प्रदर्शन से गश्मीर महजानी और कृष्णा श्रॉफ जैसे मजबूत प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत के साथ करणवीर को एक चमचमाती ट्रॉफी, एक नई कार, और 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्राप्त हुई। जीत के बाद, करणवीर ने अपने सफर के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने इस शो में अपने अनुभव से बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पहले से इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह खिताब जीतेंगे, लेकिन अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प के चलते उन्होंने यह सफलता पाई।

जीत की खुशी पर बोले करणवीर

करणवीर मेहरा ने अपनी जीत पर खुशी जताते हुए कहा, “अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैं जीत गया हूं। जितना ज्यादा मैं इंटरव्यू दे रहा हूं, उतनी ही खुशी बढ़ती जा रही है। ऐसा लग रहा है कि मुझे असली ISI मार्क मिल गया है।” करणवीर ने इस बयान से अपनी सफलता पर गर्व जताया और कहा कि यह जीत उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इस सफर को बेहद खास और चुनौतीपूर्ण बताया।

Also read: बिग बॉस में मचेगा धमाल, शो में पहली कंटेस्टेंट बनी टीवी की ये ‘नागिन’: Nia in Bigg Boss 18

करणवीर मेहरा ने ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ जीतने पर अपनी भावनाओं के बारे में बात करते हुए कहा, “इस भावना से ज्यादा कि मैं शो जीत सकता हूं, एक उम्मीद थी कि मैं ट्रॉफी ले सकता हूं। और ऐसा हर कोई सोच रहा था। लेकिन जब नाम अनाउंस हो गया, तो सब सुन्न हो गया… मुझे कोई अंदाजा नहीं था कि आसपास क्या हो रहा था।” इस बयान से साफ जाहिर होता है कि करणवीर के लिए यह जीत अप्रत्याशित थी, और उन्होंने इसे एक बेहद खास अनुभव के रूप में महसूस किया।

करणवीर मेहरा होने वाले थे बेहोश

करणवीर मेहरा ने अपनी जीत के पलों को याद करते हुए कहा, “सब कुछ स्लो मोशन में था और कान सुन्न हो गए थे। मैं लगभग बेहोश होने वाला था जब रोहित शेट्टी सर ने मेरा नाम ऐलान किया… अच्छा नहीं लगता ना, KKK का विनर बेहोश होता तो (हंसते हुए)।” उन्होंने यह भी बताया कि इस शो में हिस्सा लेकर उन्हें बहुत मजा आया और उन्होंने काफी कुछ सीखा। करणवीर ने रोहित शेट्टी के प्रति अपने आदर को व्यक्त करते हुए कहा, “बेशक मुझे शो से प्यार है, और मैंने रोहित सर को बताया भी कि मुझे उन पर क्रश है और मैं उनके जैसा इंसान बनना चाहता हूं।”

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...