Designer Party Gown: जब भी पार्टी वियर की बात आती है, हम सब सोचती हैं कि क्यों न इस बार कुछ अलग ट्राई किया जाए। इसलिए हम आपके लिए डिजाइनर गाउन लाए हैं।
Also read: जीसस से इंस्पायर्ड है प्रियंका का कैथोलिक गाउन
डबल स्ट्रैप गाउन

इस डबल स्ट्रेप वाले गाउन के लोअर पार्ट में खूब सारे फेदर्स दिए गए हैं, जो इसे ट्रेंडी और स्टाइलिश बनाता है।
थाई हाई ब्लू गाउन

जिन्हें सिंपल और एलिगेंट लुक पसंद हैं वे इस थाई स्लिट वाले ब्लू गाउन को अपनी वार्डरोब में शामिल कर सकते हैं।
ऑफ शोल्डर्स पिंक गाउन

इस हॉट पिंक की ड्रेस कलर में टेसल्स को हाइलाइट किया गया है, जो इसे काफी मॉडर्न लुक देता है।
बैगी स्लीव्स पिंक गाउन

बैगी स्लीव्स वाला यह पिंक गाउन कोई भी पहन सकता है। यह कम्फर्टेबल लुक दे रहा है।
फिश गोल्डन गाउन

फिश टेक्सचर वाला यह रस्टिक गोल्डन गाउन लूज नेकलाइन के साथ हटके लुक में है। यह नूडल स्ट्रैप के साथ है।
सिंड्रेला ब्लू गाउन

सिंड्रेला ब्लू कलर के इस गाउन की खासियत है कि इसमें लेस वर्क अंदर से किया गया है।
ब्लैक गाउन

ब्लैक फेदर श्रग के साथ यह ब्लैक गाउन कूल दिख रहा है। यह परफेक्ट पार्टी मटीरियल है।
रेड गाउन

यह रेड गाउन हॉल्टर नेकलाइन और थाई हाई स्लिट के साथ ग्लैमरस लुक में है।
पेस्टल पिंक गाउन

यह पेस्टल पिंक गाउन प्यारा और कूल है। यह स्लीवलेस पैटर्न में है।
ब्लू-पर्पल गाउन

डुअल शेड ब्लू और पर्ल में यह गाउन थाई हाई स्लिट में है। यह वी नेकलाइन के साथ है।
गोल्डन ब्लैक ड्रेस

फेदर के साथ वाला यह गोल्डन ब्लैक गाउन शॉर्ट लुक में है।
इंक ब्लू गाउन

डीप प्लंजिंग नेकलाइन वाला यह इंक ब्लू गाउन फिश कट लुक में बहुत स्टाइलिश है।
सौजन्य: एम्ब्रोसिया बाय ईशा और नीलम
डायमंड ज्वेलरी बाय एम्ब्रोसिया
