Jawan Box Office Collection: इस वक्त हर किसी की नजर शाहरुख खान की दमदार मूवी जवान पर है। हर कोई ये जानना चाहता है कि दुनियाभर में जवान मूवी ने कितनी कमाई की। शाहरुख खान ने इससे पहले फैंस को पठान फिल्म का तौहफा दिया, जिसने बहुत ही शानदार कमाई की और फैंस का दिल भी जीता। पठान की सक्सेस के बाद फैंस को जवान मूवी से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपती, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धी डोगरा, लहर खान और संजय दत्त की इस जबरजस्त फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया।
क्या कहते हैं आंकड़े
BREAKING:
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) September 7, 2023
Jawan takes BIGGEST opening ever for a Bollywood movie in India.
The film's early estimates are above ₹70 cr nett for day 1 in the country and above ₹ 120 cr gross worldwide.
Making Shah Rukh Khan the only bollywood actor to hold the record for two ₹100 cr opening… pic.twitter.com/Kqc6luLQlr
आंकड़ों की मानें तो पहले ही दिन किंग खान की मूवी 100 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि मूवी 10 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयबालन ने जवान के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर के ऐसी जानकारी ट्वीटर पर साझा की है।
एक्सपर्ट ने दी फैंस को खुशखबरी

आपको बता दें कि उन्होंने- ‘जवान ने भारत में बॉलीवुड फिल्मों के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग ली है। अगर शुरुआती अनुमानों की बात करें, तो फिल्म भारत में ही पहले दिन 70 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है और वर्ल्डवाइड बात करें, तो 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने की संभावना है। एसआरके पहले ऐसे बनने वाले हैं, जिनकी लगातार 2 फिल्में पहले दिन ही 100 करोड़ रुपये की कमाई करेगी।
किन फिल्मों का टूटेगा रिकॉर्ड
मनोबाला ने इसके अलावा भी ऐसी 10 फिल्मों का जिक्र किया है, जो पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर चुकी हैं। ऐसे में पठान इन सभी की लिस्ट में पहले पायदान पर है। पठान ने पहले दिन 57 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
यह भी देखें-जान लीजिए पानी पीने का सबसे सही समय: Best Times to Drink Water
इसके अलावा केजीएफ चैप्टर 2 ने 53.95 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर आती है। इसके बाद वार ने 53.35 करोड़ की कमाई की थी।
