Dheere Dheere from Devara: बॉलीवुड की सुपर क्यूट एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म फुल एचडी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं। हालांकि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमल नहीं दिखा पा रही है। लेकिन इसी बीच उनकी आने वाली फिल्म ‘देवरा’ को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इस फिल्म का गाना ‘धीरे-धीरे’ रिलीज कर दिया गया है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
Also read: क्यों जान्हवी कपूर नहीं करना चाहती अपने रिश्ते को शिखर के साथ ऑफिशियल: Janhvi Kapoor Relationship
रिलीज़ हुआ धीरे धीरे
बता दें कि ‘धीरे-धीरे’ फिल्म ‘देवरा’ का दूसरा गाना है इसके पहले इस फिल्म का गाना ‘फियर’ रिलीज किया गया था जो दर्शकों को बहुत पसंद आया था। अब दूसरा गाना भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसमें जूनियर एनटीआर और जान्हवी का रोमांटिक अंदाज सभी का दिल जीत रहा है। इसे हिंदी के अलावा तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है।
प्यार में डूबे दिखे जान्हवी और जूनियर एन टी आर
फिल्म के इस गाने को शिल्पा राव ने अपनी आवाज दी है। सिंगर अनिरुद्ध ने इसमें उनका साथ दिया है। दोनों कलाकारों के बीच गाने में गजब की केमिस्ट्री नजर आ रही है जो लोग पसंद कर रहे हैं। रोमांटिक अंदाज दर्शकों का दिल जीत रहा है।
कब आएगी ‘देवरा’
जान्हवी कपूर के लिए फिल्म बहुत खास है क्योंकि इसके जरिए वह साउथ इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में श्रुति मराठे, प्रकाश राज, श्रीकांत, सैफ अली खान और शाइन टॉम चाको जैस कलाकार भी नजर आएंगे। यह 27 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
