जानिए क्यों पसदं की जा रही है 'जब वी मैच्ड': Jab We Matched
Jab We Matched Story

Jab We Matched: साल 2007 में करीना कपूर ने शाहिद कपूर के साथ फिल्म जब वी मेट से बहुत धमाल मचाया था। यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई थी और करीना का चुलबुला अवतार आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। फिल्म का सीक्वल तो नहीं आया है लेकिन जब वी मैच्ड जरूर आ गई है। ये कोई फिल्म नहीं बल्कि एक वेब सीरीज है जिसमें टेलीविजन के चर्चित चेहरे नजर आ रहे हैं।

शिवांगी जोशी और जैस्मिन भसीन दोनों ही टेलीविजन की दुनिया के जाने-माने सितारे हैं और इन्होंने इस सीरीज के जरिए अपना ओटीटी डेब्यू कर लिया है। इनके अलावा प्रियांक शर्मा, रेवती पिल्लई, मयूर मोरे, प्रीत कमानी जैसे सितारे भी मुख्य किरदार में दिखाई दे रहे हैं। श्रीनिवासन सुंदरराजन के निर्देशन में बनाई गई इस सीरीज को अमेज़न प्राइम पर मुफ्त में देखा जा सकता है।

यह भी देखे-जब वी मैच्ड में खूबसूरत नजर आई शिवांगी, ऐसा है एक्ट्रेस का डाइट प्लान

Jab We Matched: ये है कहानी

इस सीरीज की कहानी किसी एक व्यक्ति या कपल पर आधारित नहीं है बल्कि इसके हर किरदार की अपनी डेटिंग लाइफ और जीवन के लक्ष्य को लेकर अलग सोच है। इसे आजकल की यूथ पर फोकस कर के बनाया गया है। सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे 2 युवाओं के मन में एक दूसरे के प्रति फीलिंग आती हैं वह प्यार में पड़ जाते हैं और फिर उनकी राहें जुदा हो जाती है।

एक्टिंग ने जीता दिल

Jab We Matched
Jab We Matched Cast

शिवांगी जोशी और जैस्मीन भसीन दोनों ही टेलीविजन इंडस्ट्री के पॉपुलर चेहरे हैं। टीवी सीरियल के अलावा रियलिटी शो में भी अपनी पर्सनैलिटी से इन्होंने दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है। अपने रील और रियल लाइफ किरदार के प्रति प्यार पाने के बाद इस सीरीज में भी दोनों एक्टिंग का जलवा बिखेरते नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के चुलबुलेपन ने दर्शकों को काफी खुश किया है, वहीं प्रियांक और रेवती ने भी कमाल की अदाकारी दिखाई है। सीरीज के सारे किरदारों ने अपना बेस्ट परफॉर्म किया है।

4 एपिसोड की है कहानी

यह वेब सीरीज 4 एपिसोड की बनाई गई है जिसमें हर एपिसोड की कहानी अलग है। कलाकारों का चयन भी काफी संजीदगी से किया गया है क्योंकि सभी ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को बांधे रखने में अहम भूमिका निभाई है। दोस्ती, प्यार, मस्ती, इमोशंस सारी फीलिंग्स को इस सीरीज के साथ बखूबी से पेश किया गया है। अगर आपको भी वे सीरीज देखना पसंद है तो यंग जनरेशन के हिसाब से ये बहुत अच्छी कहानी है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...