Sara with Siblings: सारा अली खान अपनी फैैमिली को लेकर हमेशा से ही चर्चाओं में रही हैं। वहीं, बात अगर उनके भाई- बहन की करें तो इब्राहिम, तैमूर और जेह छुट्टियों और त्योहारों पर अक्सर साथ नजर आ ही जाते हैं। सारा अली खान कभी अपने छोटे भाइयों के साथ लंच करती दिखती है तो कभी वो पिकनिक और पेंटिंग करती हुई दिखती हैं। वहीं, सैफ अली खान भी इन सबको एक साथ समय देते हुए दिखते हैं। यही एक तरीका है जो भाई-बहन के बीच आपसी बॉन्डिंग को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है। तो, आइए हम आपको देते हैं सारा अली खान के ऐसे 5 टिप्स जो कि कजिन के बीच बॉन्डिंग को स्ट्रांग करते हैं।
Also read: जानिये सारा अली खान को दादी शर्मिला टैगोर से क्या मिली थी एक्टिंग टिप्स: Sara Ali Khan Acting Skill
एक-दूसरे की मदद करते रहें
भाई बहन में लड़ाई होना बेहद सामान्य बात है। ऐसे में जरूरी ये है कि बड़ी बहने या भाई हमेशा कुछ ऐसा करें जो उनके छोटे भाई-बहन में प्यार को बढ़ाने मे मदद करें। इसके लिए आपस में एक दूसरे की मदद करना और चीजों को शेयर करते रहें। इससे बस इतना होगा कि जब भाई- बहन को किसी से मदद नहीं मिलेगी तो वो सीधा आपके पास मदद को आयेगे।
साथ में करें कुछ मुश्किल काम
मुश्किन समय में एक साथ मिल किए गए काम आपके मन को मजबूत करने में मदद कर सकती है। पर वही काम जब हम अपने भाई- बहनों के साथ मिल कर करते हैं तो ये आपसी रिश्तों को भी मजबूती देती है। ऐसे में जब वे साथ मिलकर मुश्किलों का हल खोजेंगे, उनके बीच प्यार बढ़ेगा।
छुट्टियां बिताएं साथ
भाई-बहन में बॉन्डिंग मजबूत करने के लिए उन्हें साथ में बाहर घूमने जाना चाहिए, साथ में ट्रैकिंग, आदि एक्टिविटी को करते रहना चाहिए। इससे आप एक दूसरे को ज्यादा अच्छे से जान सकते है। अक्सर सारा को अपने भाई इब्राहिम के साथ मूवी देखते हुए स्पॉट किया गया है, वही वो अपने छोटे भाईयों के साथ समय बिताती दिखती है।
सॉरी बोलना है जरूरी
भाई- बहन है तो झगड़े होना आम बात है। ऐसे में जरूरी ये है कि गुस्से और लड़ाई-झगड़े के बीच मे भी आप एक दूसरे की इज्जत करें। सही शब्दों का प्रयोग करें और गुस्सा ज्यादा आने पर चुप हो जाएं। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर सॉरी भी बोल दें ताकि चीजों को सुलझा लिया जाए और मज़ाक मस्ती की बात रिश्ते में नहीं आ पाए।
त्यौहार और बर्थडे पर रहें साथ
पिज्जा पार्टी, बर्थडे पार्टी, दिवाली पार्टी और मूवी नाइट्स भाई-बहन के बीच आपसी प्यार को बढ़ावा दे सकता है। इसके अलावा घर पर कुछ गेम्स या हर छुट्टियों में कहीं बाहर जाने का समय भी निकालें । ऐसी चीजें बॉन्डिंग को स्ट्रांग करती हैं। कोशिश करें सारा की तरह आप भी साल के कुछ त्यौहार अपने परिवार के साथ मनाए।
