Hina Khan Allegation: हिना खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा हैं। टेलीविजन के चर्चित सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर उन्होंने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया है और वह वेब सीरीज और फिल्मों में भी नजर आई हैं। एक्ट्रेस को अपने बेहतरीन एक्टिंग टैलेंट और फैशन सेंस के लिए पहचाना जाता है।
हिना खान को चाहने वाले देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मौजूद है। उनके फैंस की बात करें या साथ काम करने वाले इंडस्ट्री के लोगों की हर कोई उन्हें बहुत चाहता है। कुछ समय पहले हिना के दोस्तों, परिवार और फैंस को उस समय झटका लगा। जब ये सामने आया है कि वो स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का सामना कर रही हैं। अभी भी हिना इस बीमारी से उभरने की कोशिश कर रही हैं। उनके फैंस उन्हें शेर खान कहकर बुलाते हैं और सभी को उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगी। अपनी बीमारी के बीच एक्ट्रेस को लगातार प्रोफेशनल फ्रंट पर कामयाबी हासिल करते हुए देखा जा रहा है।
रोजलिन खान ने बताया पब्लिसिटी स्टंट
कुछ समय पहले हिना खान उस समय चर्चा में आ गई जब हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान रोजलिन खान ने हिना की कैंसर की इस बीमारी को पब्लिसिटी स्टंट बोल दिया। उनका ये बयान सामने आने के बाद काफी खलबली मच गई थी। कुछ फैंस और चाहने वालों को रोजलिन का ये बयान बिल्कुल पसंद नहीं आया। अब अंकिता लोखंडे ने इस बात पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
अंकिता लोखंडे ने दिया रिएक्शन
रोजलिन खान के हिना की बीमारी को पब्लिसिटी स्टंट कहने का बयान सामने आने के बाद अंकिता लोखंडे ने इस पर गुस्सा जताया है। उन्होंने रोजलिन को आड़े हाथों लिया है और उनकी सोच को चीप बताया है। अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से रोजलिन की वीडियो शेयर की थी और उन्होंने जो हिना के बारे में कहा था उस पर रिएक्शन दिया। अंकिता ने इन आरोपों को घटिया बताया। एक्ट्रेस ने कहा “कोई इतना चीप कैसे हो सकता है। ये बहुत ही घटिया बात है। फॉर योर काइंड इनफॉर्मेशन वो लड़की कैंसर से जंग लड़ रही है।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “मैं सब इसलिए बोल रही हूं क्योंकि मैं यह जानती हूं। विक्की थोड़े दिन पहले उसे अस्पताल में मिला था जब वह कीमोथेरेपी ले रही थी। वहां पर रॉकी भी उसके साथ था। विक्की ने मुझे बताया था कि उसे देखकर आंखों में आंसू आ गए थे। हिना आप हमारी शेर खान हैं और बहुत मजबूत हैं। इस तरह की स्थिति का सामना करना आपके लिए या इससे जूझ रहे किसी भी व्यक्ति के लिए आसान नहीं है। गॉड ब्लेस यू हिना खान यह वक्त भी गुजर जाएगा।”
रोजलिन ने क्या कहा
रोजलिन खान ने एक इंटरव्यू के दौरान हाल ही में हिना खान पर कई तरह के आरोप लगाए थे। वो खुद भी फोर्थ स्टेज कैंसर से निपट चुकी हैं। हिना के बारे में उन्होंने कहा था कि 15 घंटे की मास्टेक्टॉमी इंपॉसिबल होती है। मेरी सर्जरी 8 से 10 घंटे की थी। मैं फोर्थ स्टेज से जूझ रही थी और मेरे 16 लिम्फ नोड्स हटाए गए थे, ये बड़ी सर्जरी थी। वो चीजों को बढ़ा चढ़ाकर पेश कर रही है। रोजलिन ने कहा था कि उन्होंने बताया कि सर्जरी 15 घंटे की चली। वो असल में क्या था ये उन्होंने नहीं बताया।

रोजलिन यही नहीं रुकी उन्होंने यह कहा कि हिना खान ने अपनी बीमारी को पब्लिसिटी स्टंट के तौर पर इस्तेमाल किया। रोजलिन ने कहा कि वह अपनी ट्रीटमेंट के बारे में बात करने की जगह खुद के बारे में बात करती हैं और सब कुछ अंधेरे में रख रही हैं। मुझे शक है कि क्या वह वाकई स्टेज 3 पर है। उनका जो भी इंटरव्यू या बाइट सामने आती है वह बस उनके बारे में और उनकी बहादुरी के बारे में होता है। रोजलिन के इन दावों पर हिना ने कुछ भी रिएक्शन नहीं दिया है।
