Gaurav Khanna Lifestyle: गौरव खन्ना फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर है और फिलहाल में रहने वाले शो अनुपमा में अनुज के किरदार में दिखाई देते हैं। शो के रूपाली गांगुली के साथ उनकी केमिस्ट्री कमाल की दिखाई देती है। गौरव छोटे पर्दे के सबसे महंगे एक्टर की लिस्ट में भी शामिल हो चुके हैं। आपको बता दें कि वह बहुत ही लग्जरी जिंदगी जीते हैं और शानो शौकत से रहना पसंद करते हैं।
एक्टर का घर भी बहुत आलीशान है जहां पर वह अपने खूबसूरत पत्नी के साथ रहते हैं। वॉल और फ्लोर के कलर से लेकर बेडरूम के आर्ट वर्क तक उनका पूरा घर बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया है।
कलर कॉम्बिनेशन

गौरव खन्ना का मुंबई में एक बहुत ही आलीशान घर है जिसमें वह अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला के साथ रहते हैं। यह घर बहुत ही खूबसूरत है और एक्टर ने इसे विंटेज लुक दिया है। घर की दीवारों पर ऑफ वाइट पेंट किया गया है और ब्राउन कलर का फर्श इस के साथ यूनिक और शानदार लुक देता है।
आर्ट पीस
एक्टर का बेडरूम बहुत ही खूबसूरत है और उन्होंने इसे आर्ट पीस के साथ शानदार लुक दिया है।
फर्नीचर
गौरव खन्ना के घर में आपको हर जगह फर्नीचर दिखाई देगा जो वुडन शेड में है और इसके साथ खूबसूरत से कर्टन और लाइट्स एक शानदार कॉम्बिनेशन है।
किचन और डायनिंग
एक्टर के घर का किचन पूरी तरह से मॉड्यूलर है जो बहुत शानदार तरीके से बनाया गया है। घर का डायनिंग एरिया भी खूबसरत वॉल पेंटिंग से सजा दिखाई देता है।
झूला
एक्टर ने अपने घर को पूरी तरह से क्लासी लुक दिया है और उन्होंने घर में एक झूला भी लगाया है जो कहीं ना कहीं विंटेज लुक की ओर इशारा कर रहा है।
एंटरेंस
एक्टर ने अपने घर के एंट्रेंस को भी खास अंदाज में सजाया है। यहां साइड वॉल पर मोटिवेशनल थॉट्स लिखे हुए दिखाई देते हैं। ये कहीं ना कहीं उनके घर में पॉजिटिव वाइब्स लाने के लिए किया गया है।
