Filmfare Awards 2025
Filmfare Awards 2025

Summery - फिल्मफेयर 2025 नॉमिनेशन्स घोषित

फिल्मफेयर 2025 नॉमिनेशन्स जारी, 'लापता लेडीज' सबसे ज्यादा कैटेगरी में शामिल, आलिया भट्ट की 'जिगरा' और 'स्त्री 2' भी रेस में।

Filmfare Awards 2025: नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के बाद अब बॉलीवुड के सबसे चर्चित अवॉर्ड शो फिल्मफेयर 2025 की नॉमिनेशन लिस्ट भी सामने आ चुकी है। इस बार की लिस्ट ने दर्शकों में रोमांच और सितारों के बीच टेंशन दोनों को बढ़ा दिया है। फिल्मफेयर की ब्लैक लेडी ट्रॉफी हर स्टार का सपना होती है और इस साल सबसे ज्यादा चर्चाओं में रही फिल्म है किरण राव की ‘लापता लेडीज’, जिसने लगभग हर बड़ी कैटेगरी में जगह बनाई है।

किरण राव की डायरेक्शन में बनी ‘लापता लेडीज’ ने इस बार सचमुच फिल्मफेयर पर कब्जा जमाया है। बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट क्रिटिक्स फिल्म, एक्टिंग, म्यूजिक, बैकग्राउंड स्कोर और टेक्निकल कैटेगरी, हर जगह इसका नाम दर्ज है। नितांशी गोयल और प्रतिभा रांता जैसी नई एक्ट्रेसेस को भी क्रिटिक्स कैटेगरी में नाम मिला है, जिससे साफ है कि इस फिल्म ने कंटेंट और परफॉर्मेंस दोनों में बाजी मारी है।

बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में आलिया भट्ट अपनी फिल्म “जिगरा” के साथ बेहद मजबूत दावेदार लग रही हैं। उनके साथ यामी गौतम (आर्टिकल 370), करीना कपूर और कृति सेनन भी टक्कर में हैं। वहीं ‘स्त्री 2’ ने एक बार फिर कॉमेडी-हॉरर के दम पर दर्शकों और जूरी दोनों का दिल जीता है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ये फिल्म कई कैटेगरी में शामिल हुई है और पंकज त्रिपाठी का नाम भी बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर की दौड़ में शामिल है।

देशभक्ति और सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्में भी इस साल नॉमिनेशन लिस्ट में जोरदार एंट्री कर चुकी हैं। ‘आर्टिकल 370’ ने बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर समेत कई अहम कैटेगरी में अपनी जगह बनाई है। दूसरी तरफ अजय देवगन की ‘मैदान’ को भी बेस्ट एक्टर, म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर जैसी कैटेगरी में खूब सराहा गया है।

बेस्ट म्यूजिक एल्बम में इस बार जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। ‘लापता लेडीज’ के गानों को राम संपत ने सजाया है जबकि  मैदान में एआर रहमान का जादू दिखेगा। इसके अलावा ‘भूल भुलैया 3’ और ‘स्त्री 2’ ने भी म्यूजिक से दर्शकों का दिल जीता है। टेक्निकल कैटेगरी में सिनेमैटोग्राफी से लेकर एडिटिंग तक, ‘किल’, ‘मेरी क्रिसमस’ और ‘लव सेक्स और धोखा 2’ जैसी फिल्मों ने भी मजबूत दावेदारी दिखाई है।

फिल्मफेयर 2025 नए चेहरों के लिए भी खास साबित हो सकता है। स्पर्श श्रीवास्तव (लापता लेडीज) और नितांशी गोयल ने अपनी पहली ही फिल्म से ऐसी छाप छोड़ी है कि उन्हें डेब्यू कैटेगरी में जगह मिली। साथ ही अहिल्या बामरू और प्रतिभा रांता जैसी प्रतिभाएं भी नामजद हुई हैं।

हर साल की तरह इस बार भी फिल्मफेयर नॉमिनेशन ने बॉलीवुड में नई चर्चा और उत्सुकता पैदा कर दी है। ‘लापता लेडीज’ का दबदबा साफ दिखाई दे रहा है, लेकिन आलिया भट्ट की ‘जिगरा’, राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’, अजय देवगन की ‘मैदान’ और यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ भी कड़ी टक्कर देने को तैयार हैं।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...