Farhan Akhtar Shares Update About Alia, Priyanka, Katrina’s Jee Le Zaraa
Farhan Akhtar Shares Update About Alia, Priyanka, Katrina’s Jee Le Zaraa

Summary: जल्दी ही परदे पर नजर आएगी ‘जी ले जरा’, फरहान अख्तर ने शेयर किया अपडेट

फरहान अख्तर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जी ले ज़रा’ का ऐलान 2021 में आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ़ के साथ किया गया था। लंबे समय से यह चर्चा थी कि फिल्म रद्द हो गई है, लेकिन फरहान ने स्पष्ट किया है कि यह केवल रुकी हुई है, खत्म नहीं हुई। लोकेशन और म्यूजिक पर पहले ही काम हो चुका है।

Jee Le Zaraa: हिंदी सिनेमा हमेशा से दर्शकों की भावनाओं, रिश्तों और समाज के बदलते स्वरूप को परदे पर उतारता रहा है। जब भी बात दोस्ती और यात्रा से जुड़ी की कहानियों की आती है, हमें सबसे पहले “दिल चाहता है” और “जिंदगी ना मिलेगी दोबारा” जैसी फिल्में याद आती हैं। इन्हीं फिल्मों की याद दिलाती है फरहान अख्तर की बहुप्रतीक्षित फिल्म “जी ले जरा”, जिसका ऐलान 2021 में हुआ था। इस फिल्म का खास आकर्षण यह था कि इसमें आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ एक साथ नजर आने वाली थीं, जो आज तक बनी नहीं। अब फरहान अख्तर ने कहा है कि जल्दी ही यह फिल्म दर्शकों को देखने को मिलेगी। 

फिल्म की घोषणा के बाद से लगातार खबरें आती रहीं कि इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है। लेकिन धीरे-धीरे यह चर्चा तेज हो गई कि फिल्म अटक गई है। कभी एक्ट्रेसेज की डेट्स की समस्या सामने आई, तो कभी यह अफवाह उड़ने लगी कि प्रोजेक्ट को ही रद्द कर दिया गया है। चार साल बीत गए, मगर कोई ठोस अपडेट नहीं आया। नतीजा यह हुआ कि दर्शकों ने मान लिया कि शायद “जी ले जरा” अब कभी नहीं बनेगी। लेकिन हाल ही में फरहान अख्तर ने साफ कहा कि फिल्म रद्द नहीं हुई है, बस फिलहाल बैकबर्नर पर रखी गई है। उनके अनुसार, लोकेशन स्काउटिंग से लेकर म्यूजिक रिकॉर्डिंग तक का काम पहले ही हो चुका है। 

प्रियंका चोपड़ा ने जब 2021 में फिल्म की घोषणा की थी, तब उन्होंने इसे दोस्ती और बहनापा का उत्सव बताया था। उनका मानना था कि बॉलीवुड में महिला मित्रता पर आधारित कहानियों की भारी कमी है। ज्यादातर फिल्मों में या तो रोमांस होता है या फिर पुरुष किरदारों के इर्द-गिर्द कहानी बुनी जाती है। “जी ले जरा” इस पैटर्न को तोड़ने वाली फिल्म साबित हो सकती है। तीन सशक्त महिला किरदारों की रोड ट्रिप, यह अपने आपमें एक नया प्रयोग है। प्रियंका, आलिया और कैटरीना जैसे सितारों का साथ आना इसे और भी खास बना देता है।

फरहान अख्तर ने साफ कहा कि फिल्म की देरी की सबसे बड़ी वजह समय और शेड्यूल की समस्या है। खासतौर पर हड़तालों के कारण प्रियंका चोपड़ा की तारीखें बार-बार बदलती रहीं। इसके चलते बाकी एक्ट्रेसेज के साथ तालमेल बैठाना मुश्किल हो गया। लेकिन फरहान का यह भी कहना है कि फिल्मों की भी अपनी किस्मत होती है। शायद यह कहानी तभी परदे पर आएगी, जब इसके लिए सही समय होगा। हालांकि, अब फरहान ने कहा है कि इस फिल्म की कास्ट के बारे में फिलहाल वह कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं। 

“जी ले जरा” को लेकर दर्शकों में उत्साह आज भी बरकरार है। कारण साफ है, यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि महिलाओं की दोस्ती, आजादी और आत्म खोज का प्रतीक बनने जा रही है। जिस तरह “जिंदगी ना मिलेगी दोबारा” ने युवाओं के दिलों में दोस्ती और जीवन को जीने का नया नजरिया दिया था, उसी तरह यह फिल्म भी महिला मित्रता को एक नई ऊंचाई दे सकती है। अगर यह फिल्म बनती है, तो यह न केवल एक मनोरंजक रोड ट्रिप फिल्म होगी बल्कि महिलाओं के लिए प्रेरणा भी बनेगी। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...