Teaser screenshots of 120 bahadur
120 Bahadur

Summary: मेजर शैतान सिंह के किरदार में फरहान अख्तर की वापसी

1962 के रेज़ांग ला युद्ध पर आधारित फ़िल्म “120 बहादुर” का टीज़र रिलीज़ हो चुका है। फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह के किरदार में नज़र आ रहे हैं और उनकी दमदार अदाकारी पहले ही दर्शकों का दिल जीत रही है। रज़नीश "रेज़ी" घई के निर्देशन और एक्सेल एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बनी यह फ़िल्म बर्फ़ीले मोर्चे पर लड़ी गई बहादुरी और बलिदान की सच्ची कहानी को बड़े पर्दे पर जीवंत करने का वादा करती है।

120 Bahadur Teaser: भारतीय इतिहास में कुछ लड़ाइयां सिर्फ युद्ध नहीं होतीं, बल्कि वीरता, साहस और बलिदान के ऐसे अमर अध्याय बन जाती हैं, जिन्हें पीढ़ियां याद रखती हैं। 1962 के भारत-चीन युद्ध में लड़ी गई रेज़ांग ला की लड़ाई ऐसी ही एक कहानी है। अब इसी सच्ची घटना से प्रेरित फिल्म “120 बहादुर” का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। टीजर में गूंजती है एक पंक्ति – “हम पीछे नहीं हटेंगे!” यह सिर्फ एक डायलॉग नहीं, बल्कि उन 120 वीर जवानों की अडिग भावना है, जिन्होंने हजारों दुश्मनों का सामना करते हुए अपने आखिरी दम तक मोर्चा संभाला।

फ़िल्म के मेकर्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से टीज़र शेयर करते हुए लिखा, “ये वर्दी सिर्फ़ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है! एक सच्ची कहानी पर आधारित यह जंग बर्फ़ में लड़ी गई और बलिदान से सील की गई।”

इस घोषणा के साथ ही फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। टीजर के विज़ुअल्स में लद्दाख की बर्फीली चोटियों पर सैनिकों की जंग, उनकी ठंडी हवाओं के बीच भी जलती हुई ज्वाला और मातृभूमि के लिए अडिग संकल्प साफ झलकता है।

फिल्म में मेजर शैतान सिंह के किरदार में फरहान अख्तर नजर आ रहे हैं। उनकी गहन और सधी हुई अदाकारी ने टीजर में ही गहरी छाप छोड़ दी है। फरहान का यह ट्रांसफ़ॉर्मेशन फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है। बिना जरूरत से ज्यादा डायलॉग बोले केवल उनकी आंखों का भाव और साइलेंट कमांड ही मेजर शैतान सिंह की वीरता को पर्दे पर जीवंत कर देता है। यह भूमिका न केवल फरहान के करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक लग रही है, बल्कि यह उनके अभिनय के नए आयाम को भी दर्शाती है।

फिल्म की शूटिंग लद्दाख, राजस्थान और मुंबई के लोकेशन्स पर की गई है। बर्फीली जमीन, कठिन मौसम और युद्ध के बीच पसरा सन्नाटा, निर्देशक रजनीश “रेज़ी” घई ने हर फ्रेम को बारीकी से रचा है। उनकी मेहनत से तैयार किए गए युद्ध के दृश्य न केवल वास्तविक लगते हैं बल्कि यह दर्शकों को उस दौर में ले जाते हैं जब 120 सैनिकों ने अपने अदम्य साहस से इतिहास रचा था। फिल्म के प्रोड्यूसर्स रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज) ने इसे एक ऐसे पैमाने पर बनाया है जो भारतीय युद्ध फिल्मों के स्तर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

“120 बहादुर” सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावनात्मक अनुभव है। यह हमें याद दिलाती है कि आजादी और सरहद की सुरक्षा केवल नारों से नहीं मिलती, बल्कि उसके पीछे उन गुमनाम नायकों का खून-पसीना और बलिदान होता है जिनकी कहानियां शायद ही कभी सुर्खियों में आती हैं। फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और ऐसा माना जा रहा है कि यह सिर्फ एक युद्ध फिल्म नहीं बल्कि एक ऐसा सिनेमाई सफर होगा जो हर भारतीय को गर्व से भर देगा।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...