प्रियंका और कटरीना ने छोड़ी फिल्म जी ले ज़रा,इन एक्ट्रेस को मिला मौका: Jee Le Zaraa Star Cast
Jee Le Zaraa Star Cast

Jee Le Zaraa Star Cast: फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले ज़रा’ को लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं की प्रियंका चोपड़ा के साथ साथ एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने भी फिल्म से किनरा कर लिया हैं। फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ की तरह ही यह फिल्‍म गर्ल गैंग के रोड ट्र‍िप की कहानी को दर्शाएगी।  फरहान अख्तर की इस फिल्‍म में पहले प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ और आलिया भट्ट को कास्ट किया गया था। पर अब  लगता है कि फरहान को वापस से  कास्‍ट‍िंग की करना पड़ेगा। खबरों की माने तो  मेकर्स ने  इस फिल्‍म में प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ की जगह अनुष्‍का शर्मा और कियारा आडवाणी को कास्‍ट करने की सोच रहे हैं।   

डेट्स की प्रॉब्लम में फंसी प्रियंका 

grehlakshmi
Jee Le Zaraa Star Cast-Anushka Sharma and Kiara Advani

फिलहाल प्रियंका चोपड़ा हेड ऑफ स्टेट की शूटिंग में बिजी हैं। प्रियंका इस फिल्म की शूटिंग के लिए समय नहीं दे पा रही हैं। वह अपने हॉलीवुड प्रोजेक्‍ट्स में अध‍िक व्‍यस्‍त हैं। वैसे , चर्चा यह भी है कि फरहान अख्‍तर अब इस फिल्‍म की शूटिंग एक नई कास्‍ट  के साथ 2024 में  ही फिल्म की शूटिंग  शुरू करेंगे। कुछ दिनों पहले यह भी खबर आयी थी की फिल्म जी ले ज़रा फ़िलहाल के लिए बंद पड़ी हैं।  

अनुष्का और कियारा आएंगी नज़र 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने इस फिल्म के लिए कियारा आडवाणी और अनुष्का शर्मा को लेकर सोच विचार कर रहे हैं। पर फैंस की मानें तो दीपिका पादुकोण को यह रोल दिया जाना चाहिए। फरहान भी फिल्म को लेकर ज्यादा देरी नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में कौन सी एक्ट्रेस को प्रियंका का रोल दिया जाएगा यह जल्दी पता चलेगा।