क्रिस हेम्सवर्थ की 'एक्सट्रैक्शन 2' जल्द OTT पर होगी रिलीज: Extraction 2 OTT Release
extraction 2 release date and time on netflix

Extraction 2 OTT Release Date: बेहतरीन हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ की जबरदस्त एक्टिंग और लुक्स पर फैंस जान देते हैं। ‘थॉर’ का किरदरा निभा चुके क्रिस हेम्सवर्थ को उनके इस किरदार से काफी फेम मिला। ओटीटी मूवी ‘एक्सट्रैक्शन 2’ के साथ एक्टर क्रिस फिर से लोगों के दिलों पर छाने के लिए तैयार हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में आपको फुल एक्शन मिलने वाला है। सभी के फेवरेट एक्टर क्रिस इस मूवी में धमाकेदार एक्शन करते दिखेंगे। क्रिस के लाखों फैंस इस मूवी का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। उनके ये खुशखबरी है कि जल्दी ही ओटीटी पर ये मूवी धमाल मचाने के लिए रिलीज होने वाली है।

कब होगी रिलीज

Extraction 2 OTT Release
extraction 2 release date in india time ott

आपका इंताजर जल्द खत्म होने वाला है। ‘एक्सट्रैक्शन 2’, 16 जून को ओटीटी पर धमाका मचाने के लिए रिलीज होने जा रही है। इसे netflix पर रिलीज किया जा रहा है। क्रिस एक बार फिर से अपनी जोरदार एक्टिंग के साथ आपका दिल जीतने के लिए तैयार हैं।

कौन-कौन से हैं स्टार फेस

YouTube video

इस मूवी में क्रिस के साथ-साथ एडम बेसा, डेनियल बर्नहार्ट, गोलशिफतेह जैसे बड़े सितारे भी लीड रोल्स में नजर आने वाले हैं। आपको बता दें कि इस मूवी को ‘द ग्रे मैन’ और ‘एवेंजर्स एंडगेम’ को डायरेक्ट कर चुके रुसो ब्रदर्स ने लिखा है।

कब रिलीज हुआ टीजर

अगर मूवी के टीजर की बात करें, तो ये 3 अप्रैल को netflix पर ही रिलीज हुआ था, जिसे काफी प्यार मिला। अब उम्मीद है कि फिल्म को भी फैंस अपना पूरा सर्पोट देंगे।