Do Patti Series: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और काजोल एक साथ नेटफ्लिक्स की मिस्ट्री थ्रिलर ‘दो पत्ती’ में नजर आएंगी। मेकर्स ने फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है। फिल्म की खास बात ये है कि इस फिल्म में कृति बतौर एक्टर होने के साथ साथ प्रोड्यूसर भी हैं। इस फिल्म के जरिए कृति प्रोडक्शन में हाथ आजमाने जा रही हैं। कृति ने आइफा के दौरान इस बात का हिंट दिया था कि वे अपना प्रोडक्शन हाउस बनाना चाहती हैं। उनके प्रोडक्शन ब्लू बटरफ्लाई की यह पहली फिल्म है। काजोल और कृति सेनन पहले भी ‘दिलवाले’ फिल्म में काम कर चुकी हैं। इस बार दोनों एक मिस्ट्री थ्रिलर में काम करने वाली हैं।
Do Patti Series: कृति ने सोशल मीडिया पर शेअर की फिल्म की जानकारी
पिछले दिनों आदिपुरूष फिल्म की वजह से ट्रोल हो रही कृति ने अपने अगले कदम से फैंस का चौंका दिया है। एक विफल फिल्म या विवाद उन्हें आगे बढ़ने से नहीं रोक सकते ये कृति ने साबित कर दिया है। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस के लॉन्च के बाद अपनी पहली बतौर निर्माता फिल्म की जानकारी सोशल मीडिया पर शेअर की। ब्लू बटरफ्लाई नाम के उनके प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली पहली ही फिल्म में वे काजोल के साथ काम करने वाली हैं। फिल्म का पोस्टर देख लगता है कि ये फिल्म महिला प्रधान होगी। काजोल और कृति इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। कृति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पिक्चर को शेअर कर लिखा ‘दो पत्ती की घोषणा करते काफी उत्साहित हूं! मजबूत इरादों वाली तीन, प्रेरक और प्रतिभाशाली महिलाओं के साथ फिल्म और भी ज्यादा मनोरंजक बनेगी। मोनिका के साथ से ये और भी खास हो गया है ,हमें इस कहानी को बताने के लिए नेटफ्लिक्स से बेहतर मंच नहीं मिल सकता था। काजोल मैम के साथ आठ साल बाद फिर से काम करने के लिए सुपर डुपर उत्साहित हूं! कनिका – आपका लेखन मुझे हमेशा पसंद आया है और मैं आपके साथ अपनी पहली फिल्म की सह-निर्माता बनकर बहुत खुश हूं। उफ्फ्फ.. ये बहुत खास है! ये पूरे दिल से खेले जाने वाला एक रोमांचक खेल होगा! ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स की पहली फिल्म।’
रहस्यों से भरी ‘दो पत्ती’
‘दो पत्ती’ की लेखिका कनिका ढिल्लों रक्षाबंधन, हसीन दिलरूबा,दिलरूबा, रश्मी रॉकेट, केदारनाथ और रॉ वन जैसी कई फिल्में कर चुकी हैं। दो पत्ती उनकी और अभिनेत्री कृति सेनन की निर्माता के रूप में पहली फिल्म है। इस फिल्म में वे दर्शकों को रोमांचक सस्पेंस से भरी कहानी दिखाने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग कहानी के पृष्ठभूमि के अनुसार पहाड़ों में होगी। इसके रहस्य और साजिश को उजागर करने के लिए एक शानदार पृष्ठभूमि होगी। ‘दो पत्ती’ ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ पर रिलीज होगी। अभी सिर्फ फिल्म का एलान किया गया है, इसकी रिलीज डेट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।