Summary: 'जिया जले' पर दिशा पटानी का बोल्ड चेयर डांस, सोशल मीडिया पर मच गया तूफान
ब्लैक आउटफिट में दिशा पटानी ने 'जिया जले' पर सिज़लिंग डांस किया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। फैंस उनके मूव्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Disha Jiya Jale Dance: बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक दिशा पटानी भी हैं, वो हमेशा अपने फैशन सेंस और वर्कआउट से लोगों को चौंकाकर रख देती हैं। दिशा पटानी अपने टोन्ड बॉडी और लाजवाब डांस को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहती हैं। अब दिशा पटानी का एक लेटेस्ट डांस वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘दिल से’ के गाने ‘जिया जले’ पर कातिलाना मूव्स दिखा रही हैं। दिशा का ये वीडियो इंटरनेट पर लोगों का दिल खूब जीत रहा है।
‘जिया जले’ पर दिशा पटानी का ग्लैमरस डांस
दरअस, हाल ही में दिशा पटानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें वो जिया जले गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। दिशा पटानी 27 साल पुरानी फिल्म ‘दिल से’ के इस गाने में चेयर का इस्तेमाल कर इसे बोल्ड लुक देती नजर आ रही हैं। ब्लैक शॉर्ट्स में दिशा ने इस गाने को एक अलग अंदाज दे दिया है। उन्होंने डांस करते हुए ब्लैक शॉर्ट्स और ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा पहनी है। एक्ट्रेस अपने लुक को ब्लैक बूट्स और ओपन हेयर से कंप्लीट किया है। वीडियो में दिशा के साथ उनकी डांस टीचर भी नजर आ रही हैं। दोनों के डांस मूव्स जबरदस्त हैं। लोगों ने उनके कातिलाना डांस मूव्स की जमकर तारीफ की है।
दिशा पटानी का डांस देख फैंस हुए दीवाने

दिशा पटानी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘पहली बार कोशिश कर रही हूं, सबसे सेक्सी टीचर के साथ हील्स में प्रैक्टिस करती रहूंगी.’ दिशा के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं। इस बार उन्होंने फैंस को ऐसे डांस मूव्स दिखाए हैं कि सबका मुंह खुला का खुला ही रह गया है। दिशा पाटनी ने जबरदस्त डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कुर्सी के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। दिशा का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। एक ने लिखा- क्या मूव्स हैं। दूसरे ने लिखा- आपने तो आग लगा दी। एक ने लिखा- मेरा फोन गरम हो गया, बाल्टी में डालना पड़ेगा। ऐसा ना किया करो जी।
इन फिल्मों में नजर आएंगी दिशा पटानी
इस समय दिशा पटानी के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। वो साउथ इंडस्ट्री में भी कदम रख चुकी हैं, वो जल्द ही विशाल भारद्वाज की एक्शन फिल्म में कैमियो में नजर आने वाली हैं। जल्द ही ‘वेलकम टू द जंगल’ के तीसरे भाग में नजर आएंगी, जिसमें अक्षय कुमार, रवीना टंडन, सुनिल शेट्टी और जैकलीन फर्नांडीज भी हैं। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और तृप्ति डिमरी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। खबर है कि दिशा इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ दो धमाकेदार गानों में नज़र आएंगी।
ऐसा है दिशा पटानी का फिल्मी करियर
बता दें, दिशा पटानी ने 2015 में तेलुगु फिल्म लोफर से अपने करियर की शुरुआत की थी। 2016 में एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद वह कुंग फू योगा (2017) में जैकी चैन के साथ, बागी 2 (2018), भारत (2019), मलंग (2020), कल्कि 2898 AD, और कंगुवा जैसी फिल्मों में दिखीं। लगभग 10 वर्षों से सिनेमाई दुनिया में अभिनेत्री अपने अभिनय का जादू बिखेर रही हैं।
