Deepika Padukone Beauty: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। दीपिका कई सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वो कई बार अपनी एक्टिंग स्किल्स से लोगों को दीवाना बना चुकी हैं। न सिर्फ उनकी एक्टिंग स्किल्स, बल्कि दीपिका की नैचुरल ब्यूटी को देखकर लोग भी फिदा हो जाते हैं। अक्सर महिलाओं के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर दीपिका इतनी खूबसूरत कैसे दिखती हैं और उनके चेहरे पर यह नूर कहां से आता है। एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका पादुकोण ने बताया था कि वह खास तीन चीजों से बना लेप अपने फेस पर लगाती हैं, जिनकी मदद से उन्हें यह कुदरती खूबसूरती मिली है। तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि दीपिका कौन सा लेप लगाती हैं, तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं।
दीपिका चेहरे पर लगाती हैं इन 3 सामग्रियों से बना लेप
एक इंटरव्यू के दौरान, एक्ट्रेस ने बताया कि वो खूबसूरती बढ़ाने के लिए पुराने नुस्खों पर ज्यादा यकीन रखती है। इसलिए वो अपने चेहरे का नूर बेसन, मलाई और हल्दी से बने लेप को लगाकर बढ़ाती हैं। यह लेप घर पर बनाना बेहद आसान है और आप इसे हफ्ते में दो बार चेहरे पर लगा सकते हैं।
आप भी घर में ऐसे तैयार करें लेप

- लेप बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरी लें और उसमें बेसन, हल्दी और मलाई को बराबर मात्रा के अनुसार अच्छे से मिला लें।
- अब इस पैक को आप अपने चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें।
- फिर समय पूरा होने के बाद हल्के गुनगुने पानी से फेस वॉश कर लें।
- यदि आपकी स्किन थोड़ी सी ड्राई लगे तो कोई नॉर्मल मॉइश्चराइजर लगाएं।
- इस बेसन वाले फेस पैक से आपको कुछ ही दिनों में चेहरे पर ग्लो दिखाई देने लगेगा।
- इस बात का ध्यान रखें कि आपको ये लेप हर बार फ्रेस बनाकर ही फेस पर लगाना है।
क्यों खास है ये लेप
हमारे देश में सदियों से बेसन का उपयोग त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जाता रहा है, क्योंकि बेसन त्वचा की गंदगी को साफ करता है, डेड स्किन सेल्स को हटाता है और त्वचा को रंगत को हल्का बनाता है। वहीं हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो त्वचा को इरिटेशन और बैक्टीरिया से बचाने में मदद करते हैं। जबकि मलाई चेहरे को मॉइश्चराइज करने के लिए इस्तेमाल की जाती है।
यह लेप एक पुराना तरीका है, जिससे आप भी कुछ ही दिनों में नेचुरल ग्लो पा सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि इस फेस पैक का इस्तेमाल सिर्फ हफ्ते में एक से दो बार ही करें और सभी सामग्रियों को बराबर मात्रा में ही मिलाएं। इस उपाय को आजमाने से पहले हाथों पर पैच टेस्ट करना न भूलें ताकि आपको पता चल सके कि ये लेप आपको सूट कर भी रहा है या नहीं। यदि लेप लगाने के बाद जलन होने लगे तो लेप चेहरे पर न ही लगाएं।
