ब्यूटी के बारे में अब तक आपने क्या समझा है?
Beauty – यही कि जरूरत से ज्यादा फेशियल न करवाएं, न ही इस तरह की कोई और स्किन ट्रीटमेंट करवाएं। खूबसूरत दिखने के लिए नियमित एक्सरसाइज और हैल्दी खाना खाना ज्यादा जरूरी है।
आपको मेककप के लिए कौन से शेड्स ज्यादा पसंद हैं?
मुझे पेस्टल और पिंक के लाइट शेड्स पसंद हैं। कभी-कभी रेड या ऑरेंज शेड्स के लिपस्टिक भी अच्छे लगते हैं।
अपने वैनिटी किट में क्या-क्या रखती हैं?
मेरी वैनिटी किट में टूथ ब्रश, डे क्रीम, नाइट क्रीम, एसपीएफ, परफ्यूम और हां, मेरा जिलेट वीनस रेज़र हमेशा रहता है।
आप स्किन केयर के लिए क्या रूटीन अपनाती हैं?
मैं इस बात का खास ख्याल रखती हूं कि स्किन में मॉइश्चर की मात्रा हमेशा बनी रहे। इसके लिए मैं पहले हल्का मॉइश्चराइज़र या ऑयल लगाती हूं और फिर सनस्क्रीन लगाती हूं। इसके अलावा मैं मानती हूं कि सही खानपान, एक्सरसाइज़ और पर्याप्त नींद भी अच्छी स्किन के लिए जरूरी है।
किस ब्यूटी प्रोडक्ट के बिना आप जी नहीं सकती हैं?
सनस्क्रीन।
कौन से स्किन केयर प्रोडक्ट्स आपको बेहद पसंद हैं?
मॉइश्चराइज़र और सनस्क्रीन।
आपको अब तक खूबसूरती से जुड़ी सबसे अच्छी एडवाइज़ क्या मिली है?
‘लेस इज़ मोर’ यानी कम करो और ज्यादा अच्छी दिखो।