पहले दिन ही 'ओपेनहाइमर' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाका, करोड़ों की हुई कमाई: Oppenheimer Collection Day 1
Oppenheimer Collection Day 1

Oppenheimer Collection Day 1: फेमस डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर ने इंडियन सिनेमा हाउसेज में धूम मचा दी है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों की बात करें, तो फिल्म ने भारत में अपने शुरुआती दिन में 13-14 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। आपको बता दें कि भारत में इस मूवी के साथ ही मार्गो रॉबी की बार्बी भी रिलीज हुई, लेकिन ओपेनहाइमर ने बार्बी को खास टक्कर दी।

सभी शोज हैं हाउसफुल

दुनियाभर में क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ चर्चाओं में है। इस फिल्म को देखने के लिए हर कोई बहुत ही उत्साहित है। फिल्म को लेकर इंडिया में भी काफी क्रेज देखा जा रहा है। फिल्म 21 जुलाई 2023 को रिलीज हुई है। आपको बता दें कि ‘ओपेनहाइमर’ के सभी शोज फिलहाल हाउसफुल चल रहे हैं।

पहले दिन मचा तहलका

Oppenheimer Collection Day 1
oppenheimer poster

अपने ओपनिंग डे पर ही इस फिल्म ने तलहका मचा दिया है। अमेरिकी भौतिक वैज्ञानिक जूलियस रॉबर्ट ओपेनहाइमर पर बनी इस मूवी को फैंस का खासा प्यार मिल रहा है।

ओपनिंग पर करोड़ों का कलेक्शन

Christopher Nolan की ‘ओपेनहाइमर’ ने कमाई के मामले में मार्गो रॉबी की बार्बी की मूवी को काफी पीछे छोड़ दिया है। अगर बात करें इंडियन बॉक्स ऑफिस की, तो अपने ओपनिंग डे पर ही ‘ओपेनहाइमर’ ने 13.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

यह भी देखें-दूध में भूल से भी ना मिलाएं ये चीजें, बन सकता है जहर: Harmful Milk Combination

कितनी थी उम्मीद

अनुमानों की बात करें, तो इसने अपने पहले ही दिन उम्मीद से ज्यादा कमाई की है। बिजनेस एनालिस्ट की रिपोर्ट की मानें तो उनका अनुमान था कि भारत में ये फिल्म पहले दिन 10 करोड़ के करीब बिजनेस करेगी। इंडिया में इस मूवी का क्रेज काफी तगड़ा नजर आ रहा है।