Dabangii Serial Update: हर लड़की की तरह आर्या भी अपने पापा को सुपर हीरो मानती है। उसकी नजर में उसके बाबा एक सुपरहीरो हैं जो आकर उसकी और उसकी मां के जीवन के हर दर्द को खत्म कर देंगे। वो अपने बाबा जैसी पुलिस वाली बनना चाहती हैं। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल दबंगी अपने कुछ ऐसे ही अंदाज से शुरु हुआ है।
जहां महाराष्ट्र के छोटे से शहर में आर्या अपनी मां के साथ रहती है। वो एक निडर लड़की है और चोरी अपराध वो बिल्कुल पसंद नहीं करती। यहां तक कि गलत लोगों के साथ वो झगड़ भी पड़ती है। हां बस उसकी आंखों में इंतजार है अपने बाबा के आने का। इस शो की कहानी बहुत ही स्ट्रॉन्ग है। इसमें आर्या के रुप में आप माही भद्रा को देख रहे हैं। वहीं उनके बाबा के रोल में आमिर दलवी नजर आ रहे हैं वहीं उनकी मां छाया का किरदार साई देवधर निभा रही हैं।
आने वाले एपिसोड में
छाया ने अपनी बेटी से उसके पिता की सच्चाई छुपाई। आर्या समझती है कि उसका पिता एक दबंग व्यक्त्तित्व का मालिक है और गुंडों को धर पकड़ने में माहिर है। लेकिन असल में उसके पिता तो खुद एक गुंडे और एक भ्रष्टाचारी नेता हैं। इसके आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि बहत ही जल्द ही उसे अपने पिता की सच्चाई नजर आने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि उसके पिता जेल से छूटने वाले हैं। अब देखते हैं कि आर्या को जब सच्चाई पता चलेगी तो उसके कोमल मन पर क्या असर होगा।
सेंसेंटिव है आर्या
दबंगी सीरयल फिलहाल अपनी शुरुआती स्टेज पर है। लेकिन इसका एक्शन ड्रामा काफी पसंद किया जा रहा है। आर्या का किरदार निभाकर माही ने कमाल कर दिया है। वह भले ही एक दबंग लड़की है लेकिन नाटक का सीन दर्शकों का दिल छू लेता है जब उसे पता चलता है कि खाना कम होने की वजह से उसकी मां खा नहीं रही। वो खाने में मिर्च होने का नाटक करती है और अपने साथ अपनी मां को भी खाना खिला देती है। यह शो बहुत सस्पेंस से भरपूर है। आने वाले समय में बहुत से राज इसमें खुलते नजर आएंगे।
